All posts by Awanish Vidya Sankarr

अवनीश विद्या शंकर hindimeyojna.in के Author है, और इसके एडमिन भी हैं, इन्हें नए नए और ज्ञानपरक लेख लिखना काफी पसंद हैं . जिससे किसी के जीवन में थोड़ा रंग भर आए, बस..इसी प्रयास में ....सतत.....अनवरत.....

Neem karoli Baba | नीम करोली बाबा का जीवन परिचय | Biography of Neem Karoli Baba

Neem karoli baba, बाबा नीम करोरी

Neem Karoli Baba : बाबा नीम करोली  – एक ऐसे संत जिन्हे भक्त लोग हनुमान जी का अवतार मानते हैं।( नीम करोली बाबा की लीला,चमत्कार,नीम करोली बाबा मार्क जुकरबर्ग, फोटो, कैंची धाम स्थान कहां है, कैंची आश्रम उत्तराखंड,मृत्यु, कहानी, विचार)

Neem Karoli Baba: अनंत काल से देव भूमि भारत में अनेक महान संतों, पुरुषो और दिव्य शक्तियों का जन्म हुआ है, जिनके जीवन का उद्देश्य ही मानव जाति का कल्याण था। बीसवी शताब्दी में उन्ही महान संतों में से एक दिव्य संत हैं नीब करोरी बाबा । जिन्हे भक्त नीम करोली बाबा के नाम से भी जानते हैं।

biography of neem karoli baba in hindi: बाबा नीम करोली नैनीताल

नीम करोली बाबा को महाराज जी या बाबा जी के नाम से भी पुकारा जाता था। नीम करोली बाबा की बचपन की कहानी-  नीम करोली बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के एक गांव में सन 1900 के आस पास हुआ था। इनके बचपन का नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा रखा गया। इनके पिता जी श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा जी थे। जिन्होंने अपने पुत्र लक्ष्मी नारायण का विवाह 11 वर्ष की आयु में ही एक सुयोग्य कन्या से करा दिया गया था।

Life of Neem Karoli Baba:

लेकिन तब लक्ष्मी नारायण शर्मा का मन सांसारिक गतिविधियों में नही रमा। और वो एक दिन बिना बताए घर त्याग कर कहीं चले गए। घूमते – 2 गुजरात के वावडिया ग्राम पहुंचे। जहां पर उन्होंने तालाब किनारे एक संत के आश्रम में रुककर साधना की।

उसी तालाब में खड़े होकर घंटो साधना में लीन रहते थे। वहां पर इन्होंने अपने जीवन काल के 7- 8 वर्ष व्यतीत किए। उसी तालाब किनारे हनुमान जी के मंदिर की स्थापन कराई। जो आज भी विद्यमान है और लोगों में इस मंदिर को लेकर बड़ी आस्था है।

काफी दिन गुजर गए, बाबा जी के पिता जी अपने पुत्र को ढूंढते – 2 वावडया पहुंचे, और साथ ही आदेश दिया कि – जाओ और अपने गृहस्थ जीवन का पालन करो। पिता की आज्ञा का पालन करते हुए नीम करोली बाबा जो उस समय लक्ष्मण दास के नाम से आस पास के इलाके में मशहूर थे, अपने ग्राम को चल पड़े।

नीम करोली बाबा का परिवार:

चूंकि गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी इनका अधिकतर समय धार्मिक और जन कल्याण के कार्यों में ही व्यतीत होता था। इनके 3 संतान हुई। जिनमे से 2 पुत्र और 1 पुत्री हुए।

Neem Karoli Baba Miracles: नीम करोली बाबा चमत्कार

बहुत ही दिलचस्प किस्सा है एक बार नीम करोली बाबा रेलगाड़ी में यात्रा करने के उद्देश्य से चढ़ गए। T.T.E. अन्य यात्रियों के टिकट जांचते हुए बाबा जी तक पहुंचा और उनसे टिकट की मांग की। बाबा जी के पास टिकट नहीं था, उस अधिकारी ने भला – बुरा कहते हुए उनको गाड़ी से नीचे उतर दिया। बाबा जी ने भी उसे कुछ नहीं कहा और उतरकर जमीन में अपना चिमटा गड़ा कर साधनारत हो गए। उस वक्त अंग्रेजों का शासन था।

इसके बाद रेलगाड़ी के पहिए जैसे जाम हो गए हों। ड्राइवर के काफी प्रयास के बाद गाड़ी चली नही, शाम होने लगी। यात्रियों ने उन अंग्रेज अधिकारी TTE को और ड्राईवर गार्ड से कहा – जाओ सन्यासी से क्षमा मांगो अन्यथा गाड़ी चलने से रही। मन मानकर अंग्रेज अधिकारी ने बाबा जी से क्षमा मांगते हुए आदर सहित रेलगाड़ी में चलने के लिए मनाया।

बाबा जी ने भी उसे क्षमा करते हुए गाड़ी में बैठे, और आश्चर्य की बात ये कि जो गाड़ी घंटो से चल नहीं रही थी। सरपट चल पड़ी। बाद में वो अंग्रेज अधिकारी भी बाबा जी का भक्त बन गया। इस स्थान का नाम नीब करोरी ग्राम था। जो आज एक रेलवे स्टेशन है और यहां पर प्रत्येक पैसेंजर ट्रेन रुकती है। तभी से बाबा जी नीब करोरी बाबा के नाम से भी पहचाने जाने लगे।

Taf cop portal जहां से आप अपने इस्तेमाल में न आने वाली सिम को बंद करने का तरीका जानेंगे।

Neem Karoli Baba बाबा नीम करोली के चमत्कार:

Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स बाबा के अनन्य भक्ति में से एक थे। उनके अनुसार एक दिन किसी उन्हे कंबल ओढ़े हुए किसी तेजस्वी बुजुर्ग ने आवाज दी और कहा कि भारत के नैनीताल स्थित कैंची धाम जाओ, तुम्हारी सारी समस्या का समाधान वहीं होगा।

इस घटना के काफी दिनों बाद स्टीव जॉब्स भारत आए, तब वो अपने आईफोन प्रोजेक्ट को लेकर बहुत परेशान रहा करते थे। वो कैंचीधाम पहुंचे। लेकिन तब नीम करोली बाबा ने अपने शरीर का त्याग कर दिया था। कुछ दिन रहकर वापस अमेरिका लौटे, जिसके बाद की कहानी हम सब जानते हैं कि स्टीव जॉब्स कौन थे और एप्पल क्या है।

अपने Mentor स्टीव जॉब्स के सुझाव पर facebook के सस्थापक नीम करोली बाबा मार्क जुकरबर्ग कैंची धाम आए, तब उनको कोई नही जानता था, और उस वक्त फेसबुक को बंद करने की योजना बना रहे थे। मंदिर प्रांगण में ही कुछ दिन बाबाजी के अलौकिक सानिध्य में बिताने के बाद मार्क वापस अमेरिका चले आए। जिसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नही देखना पड़ा और परिणाम पूरी दुनिया के सामने हैं।

इस घटना का जिक्र स्वयं मार्क जुकरबर्ग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके अमेरिका दौरे के दौरान कही थी। जो हम सभी जानते हैं।

Image of Neem Karoli Baba

Neem Karoli Baba नीम करोली बाबा की महिमा:

बाबा जी का संपूर्ण जीवन अलौकिक लीलाओं से भरा पड़ा है। अपने भक्त अनुयायियों पर कष्ट आते देख स्वयं कही से पहुंच जाते थे। तमाम चमत्कारों में से एक यह है कि भारत और चीन का युद्ध चल रहा था। उसी युद्ध में उनके एक भक्त दंपति का पुत्र भी सीमा पर दुश्मनो से मोर्चा लिए हुए था। जिसे लेकर  उनकी भक्त दंपती बहुत परेशान थे।

लड्डू बनाने और उसे सप्लाई कर पैसे कैसे कमाएं। यहां विस्तार से जानिए

अचानक बाबाजी ढलती शाम को उन भक्त दंपति के यहां पहुंचकर रात्रि विश्राम की इच्छा बताते हैं। बरामदे में ही चारपाई लगवाकर कंबल बिछाकर उसे ही ओढ़ कर सो जाते हैं। भक्त दंपति के अनुसार बाबा जी रात के कंबल से कराहने और टन टन की आवाज पूरी रात आती रही। दंपति संकोचवश बाबा जी के पास नही जा रहे थे।

अगली सुबह बाबा जी ने उठते ही बिस्तर लगे कंबल को गठरी बनाकर देते हुए कहा कि इसे खोलना मत और इसको ले जाकर हरिद्वार में गंगा नदी में प्रवाहित कर देना, और तुम्हारा पुत्र फलां दिन को आ जायेगा। इतना कहकर बाबा जी वहां से तुरंत प्रस्थान कर गए।

दंपति ने न चाहते हुए कौतूहल वश उस कंबल की गठरीं को रास्ते में खोलकर देख ही लिया। दंपति की आंखे फटी की फटी रह गई। रात को उन्होंने बाबा जी के बिस्तर में से आती हुई आवाजों को सुना था, वो गठरी बंदूक की खाली कारतूसों से भरी पड़ी थी।

हरिद्वार से लौटकर आने के बाद उनका पुत्र भी बाबा जी के बताए हुए तारीख को आ गया। और उसने बताया कि जंग में मेरे साथ के सारे सैनिक शहीद हो गए। पता नही मैं कैसे बच गया।

नीम करोली बाबा मंत्र जाप में केवल राम नाम का अनवरत जप किया करते थे और शिष्यों से भी राम नाम जपने को कहते थे। नीम करोली बाबा की महिमा अत्यंत श्रद्धेय और अनुकरणीय है। 

Ashram of Neem Karoli Baba Ashra नीम करोली बाबा का मंदिर :

बाबा जी ने गुजरात से लेकर दिल्ली, फर्रुखाबाद, वृंदावन और नैनीताल स्थित कैंची धाम जैसे अनेक जगहों पर मंदिरों का निर्माण कराया। उनमें से ज्यादा प्रसिद्ध नीम करोली बाबा आश्रम कैची धाम उत्तराखंड में स्थित कैंची धाम ही है।

गांव में रहकर करे ऐसे बिजनेस और कमाएं लाखो रुपए

Neem Karoli Baba नीम करोली बाबा की कहानी :

एक बार कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेतागण बाबाजी से मिलने उनके आश्रम पहुंचे। उन नेताओं में से एक नीम करोली बाबा के विचार से बहुत प्रभावित थे। उनसे बाबा जी ने पूछा की बोलो क्या चाहते हो – कुछ न बोलते हुए उन्होंने हाथ जोड़ते हुए श्रद्धा वश सिर झुका लिया। तब बाबा जी ने वहां उपस्थित अन्य लोगों से पूछा कि भारत में सबसे उच्च संवैधानिक पद कौन सा है ?

लोगों ने उत्तर में राष्ट्रपति पद बताया। तब बाबा जी ने कहा – जाओ राष्ट्रपति बन जाओगे। उस वक्त शायद ही किसी को आश्चर्य न हुआ हो। लेकिन वही कांग्रेस के नेता कुछ दिनों बाद ही राष्ट्रपति के रूप में चुने गए।

वो व्यक्ति कोई और नहीं, भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर श्री शंकर दयाल शर्मा जी थे।

how did Neem Karoli Baba Die: नीम करोली बाबा की मृत्यु कैसे हुई:

11 सितंबर 1973 की एक रात जब बाबा जी अपने वृंदावन स्थित आश्रम में थे। अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी। भक्तों ने आनन – फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा ऑक्सीजन मास्क लगाने के तुरंत बाद निकाल कर बाबा जी ने फेंक दिया।

और वहां उपस्थित भक्तो से कहा कि अब मेरे जाने का समय आ गया है और तुलसी – गंगाजल लाने का आदेश दिया। तदुपरांत उन्होंने तुलसी और गंगाजल ग्रहण कर रात के 1:15 मिनट पर अपने नश्वर शरीर का परित्याग कर दिया। मान्यता है कि बाबा अलौकिक रूप में अपने भक्तों के साथ सदैव विराजमान रहते हैं।

Facts About Neem Karoli Baba: Great Indian Yogi Neem Karoli Baba

भक्त लोग बाबा जी को हनुमान जी का अवतार मानते हैं। नीम करोली बाबा मंत्र जप में केवल राम – राम का नाम अनवरत जपा करते थे। नीम करोली बाबा के मानने वालों भक्तों की गिनती अनंत है, उन नामों में आम जनता के साथ नामचीन हस्तियां भी सम्मिलित रही है।

जैसे – एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के संस्थापक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक जूलिया राबर्ट जैसे अनेकों नाम, जिन्हे शायद हम न जानते हों। तो ऐसी ही अनेक घटनाओं से भरी है है नीम करोली बाबा की कथा।

Address of Neem Karoli Baba

नीम करोली बाबा जी का पता पूछना और बताना दोनो ही एक तरह से हास्यास्पद सा प्रतीत होता है क्योंकि maharaj Neem Karoli Baba सर्वत्र व्याप्त हैं, बाबाजी के भक्त दुनिया में जहां से भी पुकारें, बाबा उनके समक्ष होते हैं। वैसे भारत के साथ विदेशों में भी कई जगह उनके आश्रम हैं लेकिन सबसे सुप्रसिद्ध आश्रम कैंची धाम, नैनीताल ही है।

आपको ये लेख कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ-

Que.1 – नीम करोली बाबा क्या हनुमान जी के अवतार थे?

Ans.- भक्तों में ये मान्यता है।

Que. 2- नीम करोली बाबा का आश्रम कहां है?

Ans.- उत्तराखंड राज्य के एक पहाड़ी जिले नैनीताल के स्थित कैंची धाम आश्रम है।

Que. 3- नीम करोली बाबा की मृत्यु कब हुई थी ?

Ans.- 11 सितंबर 1973 की रात 1:15 मिनट पर।
 
इसे भी पढ़ें –
 
https://hindimeyojna.in/karauli-sarkar-kanpur/
 
 

MP STAFF NURSE VACANCY | मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती 2023

MP STAFF NURSE VACANCY 2023 (MP STAFF NURSE BHARTI 2023, MP STAFF NURSE VACANCY 2023, एमपी स्टाफ नर्स सैलेरी, MP STAFF NURSE SYLLABUS 2023 PDF, MP STAFF NURSE ADMIT CARD)

MP STAFF NURSE VACANCY 2023 के लिए मध्य प्रदेश व्यापम के माध्यम से मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग विभाग ने एमपी व्यापम ग्रुप 5 भर्ती के अंतर्गत 131 एमपी स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए MP EMPLOYMENT NEWS जारी किया है। एमपी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा Mp Staff Nurse Online Form भर सकते हैं।

Mp staff nurse RECRUITMENT 2023

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेशभर के लिए 131 पदों staff nurse Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन और आवेदन आमंत्रित करता है. इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिसके लिए पंजीकरण तिथि 15 मार्च 2023 से शुरू होगी जिसकी अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 होगी। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार MP staff nurse recruitment के लिए विभाग की वेबसाइट Esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें- DELHI POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2023 | 6433 पदों के लिए करे आवेदन @ SSC.GOV.IN पर

Mp STAFF NURSE VACANCY 2023 DETAILS

संगठनमध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग
भर्ती बोर्डमध्य पदेश कर्मचारी चयन बोर्ड
पद का नामस्टाफ नर्स
कुल पद131
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन प्रारूपऑनलाइन
राज्यमध्य प्रदेश
पंजीकरण प्रारंभ15 मार्च 2023
पंजीकरण अंतिम तिथि29 मार्च 2023
उम्मीदवार की राष्ट्रीयताभारतीय
भाषाहिंदी
OFFICIAL WEBSITE esb.mp.gov.in

MP staff nurse RECRUITMENT notification

मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स की वैकेंसी के लिए मध्य प्रदेश के वह नागरिक जो राज्य के मूल निवासी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले महिला या पुरुष उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर एमपी स्टाफ नर्स नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ने के पश्चात आवेदन कर सकते हैं।

MP STAFF NURSE VACANCY 2023

पदपदों की संख्या
स्टाफ नर्स131
पदों की कुल संख्या131 पद

MP STAFF NURSE EDUCATIONAL QUALIFICATION

MP STAFF NURSE BHARTI AGE LIMIT

  • अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी की उम्र में वर्ग के आधार पर सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जा सकती है।

इसे पढ़ें- MES RECRUITMENT 2023 | 6670 पद, 10वीं पास करें आवेदन

MP STAFF NURSE APPLICATION FEE

एमपी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 में योग्य उम्मीदवार जो एमपी स्टाफ नर्स ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वह विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम के तहत अपने आवेदन शुल्क को जमा कर सकते हैं, जैसे – UPI, NET BANKING, DEBIT CARD और CREDIT CARD से।

CATEGORY APPLICATION FEE
GENERAL ₹ 500/-
OBC₹ 500/-
SC/ST250/-

MP STAFF NURSE SALARY

मध्य पदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित एमपी स्टाफ नर्स को मासिक ₹ 5200 – 20,200/- रुपए प्रतिमाह वेतन मान मिल सकता है।

MP STAFF NURSE VACANCY IMP. DATES

MP STAFF NURSE rECRUITMENT 2023 NOTIFICATION 20 Feb 2023
APPLICATION START DATE15 march 2023
LAST DATE OF APPLICATION 29 march 2023
EXAM DATE17 June 2023

MP STAFF NURSE ONLINE FORM

मध्य प्रदेश व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर 29 मार्च 2023 से पहले प्रदेश के सर्वेक्षण उम्मीदवार अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं जिसकी चरणबद्ध प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित है।

  • आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को विभाग की अधिसूचना को जरूर देखना चाहिए।
  • एमपी व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • यह अपनी संपूर्ण जानकारी जैसे नाम आयु शैक्षणिक योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को सही-सही भरे।
  • जिसके बाद आवेदन शुल्क को भारत माध्यम के द्वारा ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सबमिट का बटन दबाएं जिसके बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
  • भविष्य में आवेदन की स्थिति जांचने के लिए ऑनलाइन फॉर्म का 1 प्रिंट आउट अवश्य रखें।

ALSO READ:- UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2023 | यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 35700 पदों की भर्ती

    MP STAFF NURSE SELECTION PROCCES

    एमपी स्टाफ नर्स के लिए नियुक्ति प्रक्रिया मध्य प्रदेश व्यापम के नियमों के अनुसार ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इससे संबंधित चरणों की जानकारी निम्नलिखित है।

    • लिखित परीक्षा
    • मेरिट सूची
    • दस्तावेजों का सत्यापन
    • साक्षात्कार

    इस लेख के माध्यम से इच्छुक व्यक्तियों के लिए ( MP STAFF NURSE VACANCY | मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती 2023) लिखा गया लेख आपके काम अवश्य आएगा। अपने जानने वालों और जरूरतमंदों को इस जानकारी को साझा जरूर करें। धन्यवाद।

    Delhi Police Constable Recruitment 2023 | 6433 पदों के लिए करे आवेदन @ SSC.GOV.IN पर

    Delhi police Constable Recruitment 2023 (दिल्ली पुलीस कांस्टेबल भर्ती 2023, Delhi Police Constable 2023, delhi Police Vacancy 2023, Delhi Police Vacancy 2023 Online Form Date, Delhi Police Vacancy 2023 In Hindi, Delhi state Police Constable Salary, Delhi Police Vacancy Notification @ ssc. nic.in)

    Delhi Police Vacancy 2023 का इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है।  दिल्ली राज्य के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने महिला सुरक्षा पर बने टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह घोषणा की कि दिल्ली पुलिस में 6433 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी जिसमें 3000 महिलाओं के लिए और 3000 पद पुरुषों के लिए होंगे। दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

    DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY 2023

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन 2 मार्च 2023 से शुरू हो गए है इस आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 होगी।  इस पद के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगा। Delhi Police Constable Vacancy 2023 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे – अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रणाली, अंतिम तिथि, सिलेबस, एडमिट कार्ड, परीक्षा और अन्य संबंधित जानकारियां नीचे लिखित है-

    SSC DELHI POLICE VACANCY 2023 RECRUITMENT DETAILS

    OrganizationDELHI POLICE DEPT. 
    RECRIUTMENT BOARDSTAFF SELECTION BOARD
    categoryappication form
    TOTAL VACANCY6433
    POSTCONSTABLE (MALE $ FEMALE)
    ONLINE RAGISTRATION START DATE2 MARCH 2023
    ONLINE REGISTRATION LAST DATE31 MARCH 2023
    OFFICIAL WEBSITEwww.ssc.gov.in

    www.delhipolice.gov.in

    SSC DELHI POLICE CONSTABLE NOTIFICATION 2023

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल  2023 नोटिफिकेशन को स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है जिसे आप एसएससी के साइट पर जाकर  वेरीफाई कर सकते हैं और चाहे तो दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इसकी पूरी जानकारी दी गई है .

    DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 DETAILS

    उत्तर प्रदेश पुलिस 35700 पदों के लिए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें 26382 कांस्टेबल, 8540 पीएसी जवान, 1582 जेल वार्डन और 172 फायरमैन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।

    POST NAMENO. OF POSTS
    CONSTALBLE (MALE)4310 
    CONSTALBLE (FEMALE)2123

    DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY EDUCATION QUALIFICATION

    • दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए अनिवार्य न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं या 12वीं अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है

    DELHI POLICE CONSTABLE AGE LIMIT

    CATEGORYAGE LIMIT
    GEN. Male18-22
    GEN. Female18-25
    OBC Male18-28
    OBC Female18-31
    SC/ST Male18-28
    SC/ST Female18-31

    IMP.- OBC, SC, ST, Sportesperson, Ex. Sercicemen (Category wise) और अन्य वर्गों के अनुसार अभ्यर्थियों को नियमानुसार 3और 5,6 और 10 वर्ष का आरक्षण भी मिलेगा।

    DELHI POLICE CONSTABLE APPICATION FEES

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लगने वाली आवेदन शुल्क कैटेगरी के आधार पर होगी जिसमें एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, फीमेल अभ्यर्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इनके अलावा सबको आवेदन शुल्क रूप में ₹100 ऑनलाइन मोड से पेमेंट करनी होगी

    शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से ही करना होगा। जैसे – UPI, NET BANKING, CREDIT CARD या DEBIT CARD के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

    DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 APPLY ONLINE STEPS

    • सर्वप्रथम आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाना होगा।
    • होमपेज पर Delhi Police Constable 2023 पर क्लिक करें।
    • New Registration पर क्लिक करें।
    • वहां अपना id और पासवर्ड बनाने के लिए बताये चरणों को पूरा करें।
    • लॉगिन करने के पश्चात आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 को ध्यानपूर्वक भरें।
    • जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
    • आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
    • सबमिट का बटन दबाते ही फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जायेगा, इस ऑनलाइन फार्म का प्रिंट आउट जरूर लें जिससे भविष्य में आवेदन की स्थिति देखि जा सके।

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

    • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
    • शारीरिक दक्षता परीक्षा
    • शारीरिक माप तौल परिक्षण
    • चिकित्सीय परिक्षण

    HEALTH TIPS:- दही के फायदे, गुण और नुकसान | (CURD) DAHI BENIFITS | DAHI KHANE KE FAYDE AUR NUKSAN

    DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 PHYSICAL STD.

    अभ्यर्थीमानक
    पुरुष अभ्यर्थी168 सेमी लंबाई
    पुरुष अभ्यर्थी79 सेमी (बिना सीना फुलाए)84 सेमी (सीना फुलाकर)
    महिला अभ्यर्थी152 सेमी
    महिला अभ्यर्थीवजन – न्यूनतम 49 KG.

    ALSO READ :-

    इस लेख “Delhi Police Constable Recruitment 2023 | दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के 35700 पदों की भर्ती” में सारी जानकारी देने की कोशिश की गई है, आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे कि वह भी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकें।

    UP Police Constable Recruitment 2023 | यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 35700 पदों की भर्ती

    UP Police Constable Recruitment 2023 (उत्तर प्रदेश पुलीस कांस्टेबल भर्ती 2023,Up police constable 2023, up police vacancy 2023, u p police vacancy 2023 online for date, yup police vacancy 2023 in hindi, Up police constable salary)

    up police vacancy 2023 का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है जिसका इंतजार 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार कर रहे थे। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जल्द ही आने वाला है जिसमे 35700 नए कांस्टेबल पदों के लिए प्रदेश भर से आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे।

    UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023

    हाल ही में यूपी पुलिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नए पदों की भर्ती आने वाली है। न्यूज पोर्टल के अनुसार इस यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की सारी प्रकियाएं जुलाई 2023 तक संपन्न हो जाएंगी। इस UP Police Constable Vacancy 2023 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे – अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रणाली, अंतिम तिथि, सिलेबस, एडमिट कार्ड, परीक्षा और अन्य संबंधित जानकारियां नीचे लिखित हैं जिसको आप देख समझ सके हैं।

    UP POLICE VACANCY 2023

    OrganizationUP POLICE BOARD
    भर्ती बोर्डउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड
    कुल वैकेंसी35700
    पदकॉन्स्टेबल/फायरमैन
    आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
    परीक्षा व पोस्टिंगउत्तर प्रदेश
    पंजीकरण तिथिशीघ्र आने वाली है।
    अंतिम तिथिशीघ्र आने वाली है।
    अधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in

    UP POLICE CONSTable Job notification

    अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस मे एक कांस्टेबल के तौर पर शुरुआत करना चाहते हैं जिसका नोटिफिकेशन आप विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ध्यानपूर्वक देख सकते हैं।

    UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 Details

    उत्तर प्रदेश पुलिस 35700 पदों के लिए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें 26382 कांस्टेबल, 8540 पीएसी जवान, 1582 जेल वार्डन और 172 फायरमैन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।

    पद का नामपदो की संख्या
    कांस्टेबल26,382
    फायरमैन172
    पीएसी कांस्टेबल8540
    जेल वार्डन1582

    UP POLICE CONSTABLE VACANCY Education QUALIFICATION

    • उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए अनिवार्य न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं या 12वीं अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है
    • अभ्यर्थी भारत के साथ उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।

    UP POLICE CONSTABLe AGE LIMIT

    CATEGORYAGE LIMIT
    GEN. Male18-22
    GEN. Female 18-25
    OBC Male18-28
    OBC Female 18-31
    SC/ST Male18-28
    SC/ST Female 18-31
    IMP.- OBC, SC और ST अभ्यर्थियों को नियमानुसार 5 वर्ष का आरक्षण भी मिलेगा।

    UP POLICE CONSTABLE APPICATION FEES

    अभी आवेदन शुल्क का निर्धारण नहीं हुआ है जब इस यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से संबंधित अधिसूचना जारी होगी, उसी में शुल्क का भी विवरण होगा।

    वैसे शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से ही करना होगा। जैसे – UPI, NET BANKING, CREDIT CARD या DEBIT CARD के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

    UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 ONLINE FORM DATE

    उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पद पर भर्ती होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी यूपी पुलिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे जहां पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फीस भी जमा कर सकेंगे।

    महत्वपूर्ण बात है कि इस भर्ती से पहले किसी अन्य पुलिस भर्ती में शामिल अभ्यर्थी भी इसमें आवेदन कर सकेंगे।

    उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

    उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद की भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण होगा तत्पश्चात दौड़ के साथ शारीरिक परीक्षण भी किया जाएगा।।

    UP POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 PHYSICAL STD.

    अभ्यर्थीमानक
    पुरुष अभ्यर्थी168 सेमी लंबाई
    पुरुष अभ्यर्थी 79 सेमी (बिना सीना फुलाए)
    84 सेमी (सीना फुलाकर)
    महिला अभ्यर्थी152 सेमी
    महिला अभ्यर्थीवजन – न्यूनतम 49 KG.

    UP POLICE CONSTABLE SALARY

    उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल वेतनमान के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है नोटिफिकेशन में सारी बातें स्पष्ट हो जाएंगी।

    यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एग्जाम पैटर्न

    विषयप्रश्नअंकसमय
    सामान्य जानकारी38762 घंटे
    सामान्य हिंदी3774
    न्यूमेरिकल योग्यता3876
    आईक्यू रीजनिंग3774

    How to fill up up police constable online form

    उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की पर या नीचे निम्नलिखित है।

    • नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ ले।
    • होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
    • यहां पर अपनी संपूर्ण जानकारी जैसे नाम आयु शैक्षिक योग्यता और अन्य भी जरूरी जानकारियां सही-सही भरें।
    • इसके बाद फिस का विकल्प आएगा जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करते हैं।
    • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
    • भविष्य में अपनी आवेदन की स्थिति जानने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर रखें।

    इस लेख “UP Police Constable Recruitment 2023 | यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 35700 पदों की भर्ती” में सारी जानकारी देने की कोशिश की गई है, आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे कि वह भी यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकें।

    MES RECRUITMENT 2023 | 6670 पद, 10वीं पास करें आवेदन

    MES RECRUITMENT 2023 (The Military Engineering Services (MES) योग्य अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। इस पोस्ट में MES RECRUITMENT 2023 की अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न योग्यता और अन्य विवरण देखें।

    MES RECRUITMENT 2023 Apply Online: सैनिक इंजीनियरिंग सेवा ने MES RECRUITMENT 2023 के तहत 540 पदों पर ग्रुप सी के लिए अधिसूचना जारी की है। यहां पर आपको MES RECRUITMENT 2023 Notification, MES RECRUITMENT 2023 Syllabus, MES RECRUITMENT 2023 Apply Online, MES RECRUITMENT 2023 Age Limit, Salary, Physical Details, MES RECRUITMENT 2023 last date to apply, Application fee और Eligibility जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी मिलेगी।

    महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि इस पद के लिए ज्यादा शैक्षिक योगिता की आवश्यकता नहीं है, MES RECRUITMENT 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।

    MES RECRUITMENT 2023 NOTIFICATION

    Recruitment Organisation The Military Engineering Services
    Post Group C
    ADVT. No. MES Vacancy 2023
    Pay ScalePost Pay ₹ 56,100 – 1,77,500/- Per Month
    Job Location Pan India
    Apply ModeOnline
    Category MES RECRUITMENT 2023
    Official Website ractt.bsf.gov.in

    MES RECRUITMENT 2023 POST No.

    The Military Engineering Services (MES) में कुल 6670 पदों के लिए ग्रुप C के तहत आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसके लिए योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

    MES RECRUITMENT 2023 CATEGORY-WISE VACANCY

    Trade NameNo. Of Post (Direct Rec.)No. Of Post (DCRE)No. Of Post (Promotion)
    JE CIVIL973232
    JE E/M712424
    JE(QS & C)51 (DR) 2 (DR-Dept.)6
    D/MAN54158
    SUPERVISOR1
    SK-2185
    UDC/SAA6844 (Promotion- Qualification Exam)
    LDC/JAA212651633 (Promotion- Qualification Exam)
    STENO -219
    CMD(OG)145
    MTS275
    CHOW (KH)1
    METER READER 154
    CANE MAN1
    MATE (SSK)3563891
    COMPENSATE313

    MES RECRUITMENT 2023 APPLY ONLINE

    योग्य अभ्यर्थियों के द्वारा इंजीनियरिंग सेवा (MES) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए संस्था के ऑफिशियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें।

    ALSO READ:- NYKS RECRUITMENT 2023 ONLINE APPLY | NYKS VOLUNTEER RECRUITMENT 2023

    MES RECRUITMENT 2023 EXAM CENTRE

    MES RECRUITMENT 2023 के परीक्षा के लिए देश भर के सभी राज्यों में अनेकों परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे जहां पर अभ्यर्थी जाकर सैन्य इंजीनियरिंग सेवा भर्ती 2023 के लिए परीक्षा देंगे।

    WHO CAN APPLY

    देशभर के योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    MES RECRUITMENT 2023 SALARY

    The Military Engineering Services के पदों के लिए निर्धारित वेतनमान ₹ 35,500 – 1,11,400/ होगा जो पदों के हिसाब से निर्धारित किया जाएगा।

    MES RECRUITMENT 2023 APPLICATION FORM FEE

    • Unreserved/ Gen/OBC/Other States Candidates fee – ₹ 100/-
    • SC/ST/Female Candidates Application fee – 0 (Free)
    • Fee Payment From Credit Card/Debit Card/Netbanking/Challan

    MES RECRUITMENT 2023 Age Limit

    • सामान्य वर्ग के आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    • OBC वर्ग के आवेदक की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच में।
    • SC/ST वर्ग के आवेदक की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
    • आवेदक की उम्र 14 मार्च 2023 के अनुसार मानी जाएगी।
    • OBC/SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।

    MES RECRUITMENT 2023 SYLLABUS

    SubjectNo. Of Que.MarksExam Duration PWD
    General intelligence & Reasoning 2525120 Minute 2 Hours 40 Minuy
    Numerical Aptitude 2525
    General Eng. And Gen. Awareness 2525
    Specialised Topic 2550

    MES RECRUITMENT 2023 Physical Test Details

    MALEFEMALE
    HEIGHT170CM157 cm
    North India Zone Candidate HEIGHT165 cm150 cm

    MES RECRUITMENT 2023 RUNNING TEST

    • महिला अभ्यर्थियों के लिए- 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़
    • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए- 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़

    MES RECRUITMENT 2023 Online form apply

    MES पदों के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • पासपोर्ट साइज का हस्ताक्षर किया हुआ फोटो।
    • न्यूनतम आठवीं और दसवीं पास के शैक्षिक प्रमाण पत्र।
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड
    • जाति प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST)

    MES RECRUITMENT के लिए चयन प्रक्रिया

    • शारीरिक योग्यता परीक्षा
    • लिखित परीक्षा
    • दस्तावेज परीक्षण
    • अंतिम मेरिट

    MES RECRUITMENT 2023 educational qualification

    • आवेदक के पास दसवीं, 12वीं या स्नातक की समकक्ष डिग्री होनी आवश्यक है।

    IMPORTANT Date for MES RECRUITMENT 2023

    APPLICATION SUBMISSION START29 March 2023
    APPLICATION SUBMISSION LAST DATE 22 April 2023
    ADMIT CARDNOT ANNOUNCED
    EXAM DATENOT ANNOUNCED

    MES RECRUITMENT 2023 ONLINE FORM

    • MES की अधिकारिक वेबसाइट mes.gov.in पर विजिट करें।
    • होम पेज पर Recruitment पर क्लिक कर Online Recruitment Portal (ORP) के विकल्प पर क्लिक करें।
    • ORP पेज पर New User Register Here से यूजर बनें या पहले से हैं तो सीधे लॉगिन करें।
    • यूजर बनने और लॉगिन करने के पश्चात APPLY NOW पर क्लिक करें।
    • जहां पर व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव और अन्य जरूरी जानकारी भरें
    • आप चाहें तो यहां दिए गए लिंक के द्वारा सीधे आवेदन कर सकते हैं।

    यहां पर लेख MES RECRUITMENT 2023 | 6670 पद, 10वीं पास करें आवेदन के द्वारा शनि इंजीनियरिंग भर्ती 2023 की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है जो आपके काम अवश्य आएगा। आप चाहे तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर उनका भी साथ दे सकते हैं।

    anganwadi Helper Bharti 2023 | आंगनवाड़ी सहायिका के 5300 पदो के लिए करें आवेदन

    anganwadi Helper Bharti 2023 ( आंगनवाड़ी सहायिका, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, anganwadi vacancy 2023, anganwadi vacancy 2023 last date, anganwadi vacancy 2023 in up, anganwadi vacancy 2023 bihar, anganwadi vacancy 2023 delhi, anganwadi helper vacancy 2023, anganwadi helper salary, anganwadi helpline number, anganwadi helper age limit)

    Anganwadi Helper Bharti 2023: भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पूरे देश के लिए आठवीं पास महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में सहायिका पदों को भरने के लिए नई भर्ती शुरू होने जा रही है, समाचार पत्रों के अनुसार देशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों में है खाली हुए स्थानों को भरने के लिए आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती अधिसूचना बहुत जल्द घोषित होने वाली है।

    आंगनबाड़ी सहायिका का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जाएगा। भर्ती के लिए इंतजार कर रहे महिला अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे लिखित हैं।

    संगठनमहिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार
    पद का नामआंगनवाड़ी सहायिका
    कुल भर्ती53000 पद
    वेतनमान5200/- से 20200/-
    नियुक्ति प्रक्रियामेरिट सूची के आधार पर
    आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
    नियुक्ति स्थानसंपूर्ण भारत
    भाषणहिंदी और क्षेत्रीय
    राष्ट्रीयताभारतीय
    ऑफिशियल वेबसाइटwww.wcd.nic.in

    आंगनवाड़ी सहायिका के लिए फॉर्म कैसे भरें-

    How to Fill anganwadi helper online form: आंगनबाड़ी सहायिका पदों के लिए आवेदन करने वाले योग्य महिला पुरुष अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर आंगनवाड़ी हेल्पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.

    आवेदन करने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है जिसे आप नीचे लिखे चरणबद्ध निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म भर सकेंगे।

    • सर्वप्रथम विभाग के द्वारा निकाले गए विज्ञापन को ध्यान से देखें।
    • विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.wcd.nic.in पर विजिट करें।
    • होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें।
    • नए विंडो पर अपना विवरण भजन जिसमें नाम शैक्षिक योग्यता आयु और अन्य सारी महत्वपूर्ण जानकारियां ध्यान पूर्वक भरे।
    • जिसके पश्चात आवेदन शुल्क के विकल्प पर क्लिक करें।
    • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    • आपका फॉर्म आंगनवाड़ी सहायिका 2023 के पद के लिए सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है।।
      Official notificationUpdate Soon
      Online form LinkUpdate soon
      Join WhatsApp Group Click Here

      आपको anganwadi Helper Bharti 2023 | आंगनवाड़ी हेल्पर के 5300 पदो के लिए करें आवेदन पर लेख कैसी लगा, इसे अपने जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वह भी इसका लाभ उठा सके.

      NYKS RECRUITMENT 2023 ONLINE APPLY | NYKS VOLUNTEER RECRUITMENT 2023

      Nyks volunteer recruitment 2023, (Nyks recruitment 2023 apply online, nyks.nic.in, nyks full form, Nehru Yuva Kendra contact number, nyks volunteer recruitment 2023)

      NYKS RECRUITMENT 2023 ONLINE APPLY: नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) राष्ट्रीय युवा कोर योजना के तहत देश भर से मेधावी युवकों से आवेदन आमंत्रित करता है इसके लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता,  उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन, महत्वपूर्ण तिथियों और आवेदन संबंधित जानकारी के लिए यहां पता कर सकते हैं. नेहरू युवा केंद्र संगठन ने 2023-24 के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है  जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से 23 फरवरी से 9 मार्च 2030 के मध्य किया जा सकता है.

      NYKS VOLUNTEER RECRUTMENT 2023 NOTIFICATIONS:

      नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) राष्ट्रीय युवा कोर योजना के तहत स्वयं सभी पदों के लिए देश के उपयुक्त उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है जिसके लिए पात्र उम्मीदवार एनवाईकेएस वालंटियर के लिए आवेदन कर सकते हैं नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS)  में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है. जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन,  युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.

      ORGANIZAION NAMENYKS (NEHRU YUWA KENDRA SANGTHAN)
      APPLY FROMALL OVER INDIA
      POSTNYV (NATIONAL YUVA VOLUNTEER)
      APPLICATION LAST DATE09/03/2023
      SALARY (MONTHLY)5000/-
      OFFICIAL WEBSITEnyks.nic.in

      NYKS RECRUITMENT 2023 QUALIFICATIONS: 

      नेहरू युवा केंद्र संगठन में एनवाईकेएस वॉलिंटियर के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाई स्कूल (10th)  उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

      NYKS RECRUITMENT 2023 AGE LIMIT:

      एनवाईकेएस वालंटियर के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 1 अप्रैल 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष होनी अनिवार्य है। 

      ELIGIBILITY CRITERIA FOR NYKS VOLUNTEER

      • इस पद के लिए उम्मीदवार का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। 
      • उम्मीदवार की उम्र 1अप्रैल 2023 को 18 वर्ष और 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 
      • नियमित छात्रों NYKS RECRIUTMENT 2023 में आवेदन नहीं कर सकते। 

      NYKS VOLUNTEER SELECTION CRITERIA: 

      • एनवाईकेएस स्वयंसेवक चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के द्वारा सफल मानी जाएगी।
      • आवेदक को अपने सारे दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज की फोटो और सारे आवश्यक दस्तावेज लेकर साक्षात्कार में आना आवश्यक है यदि आवेदक शॉर्टलिस्ट किया गया है। 
      • इस भर्ती में चयन के इंटरव्यू के लिए आवेदक को सूचना ईमेल या एसएमएस के द्वारा भेजी जाएगी। 

      ALSO READ : अपने आधार पर चल रही सिमो की संख्या का पता लगाएं

      NYKS VOLUNTEER RECRIUTMENT 2023 ONLINE APPLICATION FORM:

      • आवेदक को NYKS VOLUNTEER RECRIUTMENT 2023 NOTIFICATIONS के प्रत्येक बिंदु को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए जिससे किसी गलती की गुंजाइश ना हो। 
      • उम्मीदवार को आवेदन से पहले एनवाईकेएस स्वयंसेवी भर्ती 2023 विज्ञापन में प्रत्येक पद के लिए प्रकाशित श्रेणी आयु अनुभव और आवश्यक शैक्षिक योग्यता से संबंधित अपनी पात्रता को सुनिश्चित  करना चाहिए। 
      • NYKS स्वयंसेवक पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही-सही भरना जरूरी है क्योंकि आवेदक से संस्थान द्वारा संपर्क करने का यही एक उचित माध्यम है। 
      •  किसी भी त्रुटि से बचने के लिए उम्मीदवार को NYKS RECRIUTMENT 2023 NOTIFICATIOS को बारीकी से समझ लेना आवश्यक है जिससे भविष्य में किसी प्रकार की गलती  से बचा जा सकता है।

      NYKS VOLUNTEER RECRIUTMENT 2023 online application process:

      नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवी पद के ऑनलाइन आवेदन केनिम्न लिखित चरणों को फॉलो करें –

      • सबसे पहले संसथान की आधिकारिक वेबसाइट nyks.nic.in पर विजिट करें।
      • होमपेज पर WHATS NEW पर क्लिक करें।
      • योग्यता सम्बंधित दी गयी जानकारी को बारीकी से पढ़ें।
      • जरुरी सभी कॉलम को भरें।
      • SUBMIT का बटन दबाने से पहले पुरे फॉर्म को ध्यान से पढ़े।
      • SUBMIT पर क्लिक करें और आवेदन का प्रिंटआउट जरूर लें, जिसमे मौजूद रेफरन्स नंबर से भविष्य में आवेदन की स्थिति जांची जा सके।

      FAQ –

      Q – what is the salary of nyks volunteer?

      Ans- Volunteer annual salary in india between Rs. 0.6 lakhs to 2.40 lakhs.

      q- is nyks a government job?

      Ans- its a Contract based job.

      q- what is the nyks full form?

      Ans- nehru yuva kendra sangatan

      करौली सरकार: जहां असंभव भी संभव हो जाता है | Karauli Sarkar Kanpur

      Karauli Sarkar Photos

      करौली सरकार बाबा कौन हैं, Who is Karauli Sarkar, करौली सरकार कहां है, करौली सरकार जाने का रास्ता, करौली सरकार का नियम, करौली सरकार का फोन नंबर, करौली सरकार के चमत्कार,karauli sarkar live, karoli baba kanpur, करौली सरकार की सच्चाई, करौली सरकार कानपुर।

      करौली सरकार कौन हैं (Who is Karauli Sarkar Kanpur)

      करौली सरकार: जहां असंभव भी संभव हो जाता है | Karauli Sarkar Kanpur: करौली सरकार दरबार एक हिंदू सनातन दरबार है जहां भगवान भोले नाथ और माता कामाख्या की शक्तियां ही परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राधा रमण मिश्र जी (radha raman mishra karauli) और माता कामरू कामाख्या के निर्देशन पर भक्त गणो के दुखों का निराकरण करतीं हैं।

      इस धाम के संस्थापक स्वयं श्री पंडित श्री राधा रमण मिश्र जी हैं, हालांकि वो सशरीर नहीं है। लेकिन अलौकिक रूप में प्रत्येक क्षण अपने भक्तों के साथ रहते हैं। करौली सरकार धाम का सञ्चालन परम् पूज्य गुरुदेव के शिष्य डॉक्टर श्री संतोष सिंह भदौरिया जी करते हैं, और वही करौली सरकार के निर्देशों के हिसाब से प्राकृतिक चिकित्सा भी करते हैं। 

       

      करौली सरकार कहां हैं? Karoli sarkar Kanpur.

      Karauli Sarkar Kanpur address – करौली सरकार धाम कानपुर (उत्तर प्रदेश ) के ग्राम करौली, पिपरगावा, में स्थित हैं, पता –

      मानव मंदिर, लव कुश आश्रम

      ग्राम – करौली, कानपुर (ऊ. प्र.) 208021

      Email- karaulisarkar@gmail.com

      करौली सरकार का फोन नंबर: kanpur Karauli sarkar Contact Number:

      आप दरबार से केवल इसी फोन नंबर से जुड़े

      9839861919 Karauli Sarkar Whatsapp number भी यही है। आप इस पर whatsapp के माध्यम से भी जुड़ पाएंगे, लेकिन whatsapp call न करें अन्यथा आपका नंबर स्वतः ब्लॉक हो जायेगा।

      ड्राई फ्रूट्स बिजनेस को कहां और कैसे शुरू करें।

      करौली सरकार जाने का रास्ता:

      करौली सरकार धाम जाने का रास्ता बहुत ही आसान और सीधा है, कानपुर सेंट्रल से आपको ऑटो रिक्शा से रामा देवी चौराहा आना होता है, वहां से पिपरगावां के लिए दुबारा ऑटो रिक्शा पकड़ कर आना होता है। और जब आप अपने वाहन से आ रहे हैं तो रास्ता यही है, चाहें तो गूगल मैप का सहारा लिया जा सकता हैं। 

      करौली सरकार के नियम :

      इस धाम में जुड़ने के लिए कोई कठिन नियम नहीं हैं, लेकिन कुछ संक्षिप्त नियम है जिसका पालन करना आवश्यक है। यहां पहुंच कर स्नानादि आदि से मुक्त होकर प्रतिदिन चलने वाले वर्कशॉप का हिस्सा बनना होता है। जैसे –

      • पूज्य गुरुदेव बाबा जी और पूज्य माता जी के यहां अर्जी, बंधन लगाकर संकल्प लेने से ही कष्ट दूर होने शुरू हो जाते हैं।
      • करौली सरकार की जय तीन बार बोलिए, और साथ में ॐ नमः शिवाय का जप मन ही मन करते रहें।
      • तत्पश्चात हवन, पूजन और आरती में सम्मिलित होकर गुरु जी डॉक्टर श्री संतोष सिंह भदौरिया जी का प्रवचन सुनना होता है।
      • यहां पर दो नियम हैं एक हवन का दूसरा नमन का, आप अपनी सुविधानुसार कोई भी चुन सकते है। आपको कुल मिलाकर नौ हवन करने होते हैं। करौली सरकार का हवन का शुल्क 3550/- रुपए प्रति हवन किट पड़ता है।
      • अगर आप सक्षम नहीं हैं नमन भी कर सकते हैं, बाबा जी की कृपा उतनी ही मिलेगी जितना हवन करने वाले को मिलती हैं। नमन निःशुल्क है, उसके लिए आपको कुछ भी नहीं देना।
      • इसके अलावा आपसे कोई 1 रुपया किसी भी रूप में नही लिया जाता। यहां किसी से कोई भी दान नहीं लिया जाता।
      • सबसे पहले आप चाहे तो हवन मंदिर परिसर में बने कमरों या हाल में रहकर कर सकते हैं या आप घर मंगा कर भी कर सकते हैं।
      • करौली सरकार भूत प्रेत की झाड़ फूंक नही करते, इस धाम में पूर्वजों की मुक्ति होती है, या जिस व्यक्ति पर अगर कोई दुष्ट शक्ति ने कब्जा जमा रखा है । उसका उपचार करौली सरकार बाबा के दरबार में आते ही स्वयं शुरू हो जाता है।
      • कई धर्मों के लोग जो सनातन सभ्यता को मानते हुए पूजा पाठ कर लेते हैं,उनको लाभ प्राप्त होता है। लेकिन जो लोग हिंदू सनातनी सभ्यता को नहीं मानते उनका उपचार यहां संभव नहीं है।
      • आपके एक DNA से जुड़े हुए लोग जैसे – पिताजी, दादाजी, ताऊ, चाचा, भाई, भाभी, भतीजा।भतीजी, बहन ( अविवाहित) में से कोई एक इस नौ हवन के करने मात्र से अपने पूर्वजों को मुक्त कर स्वयं सुखी हो सकते हैं। सभी का उपस्थित होना भी आवश्यक नहीं है, एक व्यक्ति ही काफी है।
      • दरबार में प्रतिदिन प्रवचन, हवन कीर्तन चलता रहता है। लेकिन शनिवार और अमावस्या का विशेष महत्व है।

      करौली सरकार में क्या होता है?

      आप की कोई ऐसी समस्या जिससे अथक प्रयास के बाद आप निजात नहीं पा रहे हो, तो आप को करौली धाम आना ही चाहिए। जहां Medical Science और विज्ञान असफल हो जाता है। तब व्यक्ति किसी ऐसे उजाले से भरे रास्ते की तलाश करता है जो दिखता नहीं, लेकिन आस पास ही होता है। मेरी व्यक्तिगत अनुभव और राय यही कहती है। आगे आपकी इच्छा और बाबाजी की कृपा।

      हम भले ही विज्ञान के पथ से गुजरते हुए खुद को स्वयंभू सर्वज्ञानी घोषित कर लें, लेकिन अलौकिक शक्तियों को पार पाना आसान नहीं है। मैं बताना चाहूगा की इस करौली धाम में पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राधा रमण मिश्र जी जी और माता कामरु कामख्या स्वयं अलौकिक रूप में रहकर अपने भक्तो के कष्टों का हरण करते हैं।

      कुछ लोग इस धाम के बारे में सही बात नही करते क्यों कि जिसकी जैसी मानस स्थिति होती है वो सबके बारे में वैसी ही राय रखता है। अगर आपके जीवन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, तो कम से कम एक बार जरूर इस धाम पधारे, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं है। आप यहां आकर स्वयं महसूस करना शुरू कर देंगे। आप नमन विधि से संतुष्ट हो सकते हैं।

      इस पावन धाम में भूत – प्रेत की झाड़ – फूंक नहीं होती। और वास्तव में भी कोई भूत नही होता। जिन अबूझ परेशानियों से हम परेशान रहते हैं वो हमारे खुद के पूर्वजों के द्वारा रचित परेशानियां होती है। जो अब आत्मा (प्रेत योनि) के रूप में परिवर्तित हैं।

      यहां पर हवन विधि और नमन विधि से पूर्वजों की मुक्ति प्रत्येक अमावस्या के दिन होती है। आप चाहें तो नौ हवन कर जल्दी से अलौकिक बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं। या नमन विधि से अपनी समस्त संकटों से पार पा सकेंगे।

      KARAULI SARKAR- NEW PATIENT INSTRUCTION

      करौली सरकार के दरबार आप जब भी आएं तो अपने मन को बाबा जी के श्री चरणों में अर्पित कर दें क्योकि ये अद्भुत दरबार है मन में किसी प्रकार का खोट न रखें, अन्यथा लाभ मिलने की सम्भावना कम ही रहेगी। पहले के अपेक्षा अब नियमों में समय और स्थिति को देखते हुए बदलाव किये गए हैं। 

      •  दरबार पहुंचकर सबसे पहले आपको पंजीकरण कराना पड़ता है तत्पश्चात आईडी कार्ड प्राप्त होने के बाद ही आप दरबार से जुड़ी प्रक्रियाओं में सम्मिलित हो पाते हैं। उसके बाद मंदिर के काउंटर से ही भोग प्रसाद और बंधन खरीद कर बाबा जी और गुरु माता के यहां अर्जी लगाते हैं।
      • बाबा जी के यहां अर्जी लगाने के बाद गुरु माता के यहां अर्जी लगाते हैं और प्रांगण में गड़े हुए त्रिशूलों में से किसी एक पकड़कर अपने दुख तकलीफ और समस्याओं को मन ही मन स्मरण करते हुए गुरुमाता से प्रार्थना करनी होती है।
      • बंधन के साथ कुल नौ हवन करने का प्रावधान है जिसे आप चाहें तो दरबार में या घर ले जाकर भी कर सकते हैं।
      • आपकी घर में जितने लोग हों सबको बंधन जरूर पहनना होता है।
      •  आप अपनी इच्छानुसार लगातार नौ दिन में भी हवन कर सकते है लेकिन नियमो के अनुसार बीच में अमावस्या न आए। नौ हवन करने के पश्चात आप अमावस्या के दिन दरबार जरूर पहुंचे।
      • हवन को करने के लिए कोई विशेष नियम नहीं है और न ही किसी ब्राह्मणदेव की जरूरत पड़ती है किट के अंदर लिखे नियमो के अनुसार नियम करें।
      • Karauli Sarkar fees के नाम पर तमाम भ्रांतियां है लेकिन वहां पर किसी प्रकार का चंदा, दान- दक्षिणा, दान पेटिका जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। हवन किट 3500/- रूपये प्रति किट मूल्य है। 
      • नौ हवन संपन्न होने के पश्चात दरबार में आएं और ब्लैक मैजिक संकल्प कार्यक्रम में अवश्य भाग लें जिसमे हवन करने वाले व्यक्ति का ब्लैक मैजिक काटा जाता है तत्पश्चात परिवार के अन्य सदस्यों का। 
      • दरबार में अगर सबका जाना संभव नहीं हो पाता है तो अन्य सदस्यों का फोटो या कोई पहना हुआ कपड़ा ले जाकर गुरुजी के द्वारा ब्लैक मैजिक काटा जाता है।
      • ब्लैक मैजिक संकल्प कार्यक्रम और स्मृति रोग चिकित्सा के बाद अमावस्या के दिन गुरुजी से मिलने का नियम है जब दुष्ट पितृ मुक्ति होती है, अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत हो तो गुरुजी से तुरंत बताएं।
      • हवन किट लेते समय आपको दो यंत्र भी लेने होंगे जिसको आठवें हवन के दिन रखकर पूजन करते है और दूसरे यंत्र को nauve दिन पूजा जाता है। प्रथम यंत्र से आपके और आपके परिवार के ऊपर दुष्ट शक्तियों का आजीवन असर नहीं होता दूसरे यंत्र से धन धान्य की रक्षा होती है जिसे आप अपने हिसाब घर या प्रतिष्ठान में कहीं रख सकते हैं।
      • अगर आप करौली सरकार दरबार से जुड़कर श्री राधारमण मिश्र संप्रदाय की दीक्षा लेना चाहते हैं तो पूर्णिमा के दिन गुरुजी से मिलकर दीक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
      • सबसे ध्यान देने वाली बात यही है कि अगर आप की श्रद्धा बाबाजी के प्रति नही है या किसी ऐसे संप्रदाय से संबंध रखते हैं जो सनातन धर्म को नहीं मानता तो आप अनुसरण न करें, अन्यथा लाभ नहीं मिल पाएगा। 

      करौली सरकार के चमत्कार :

      इस विषय पर ज्यादा चर्चा नाकाफी होगा, आप चाहे तो स्वयं करौली सरकार कानपुर धाम आकार महसूस कर सकते हैं। या Youtube पर करौली सरकार कानपुर सर्च कर देखिए और समझिए।

      इस पोस्ट में मुझे अपनी व्यक्तिगत राय पोस्ट नही करनी चाहिए थी, लेकिन लोगों को अपना अनुभव सांझा कर सकूं इसलिए कर रहा हूं।

      एक दिन सड़क पर बाइक से चलते हुए एक बाइक वाले ने सामने से मेरी बाइक में टक्कर मार दी जिससे मेरी बाइक के हिस्से कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसा देख मुझे अत्यंत क्रोध आया और मैंने जैसे – तैसे बाइक को 95 KM की रफ्तार से टूटी हुई सड़क पर पीछा करने लगा।

      थोड़ी देर बाद ही वो बाइक वाला दिख गया जिसने मुझे टक्कर मारी थी, मैं गुस्से में उसे अपनी बाइक से टक्कर मारने ही वाला था कि अचानक मेरे सामने एंबुलेंस, दाहिने से बोलरो कार आ गई, मौत सुनिश्चित थी। लेकिन मेरे मुंह से केवल 5 शब्द अनायास निकल पड़े, करौली सरकार मेरी रक्षा करो ।

      मैं अचानक गलत साइड दाहिने की तरफ चला गया और बिना एंबुलेंस और बोलेरो से टकराए जमीन पर पेट के बल गिर पड़ा। जिसमे हल्की चोटे आई। जो कुछ दिनों में भर गई और मैं पुनः सामान्य हो गया। मौत सामने और सकुशल बच जाना ये किसी भी बड़े चमत्कार से कम नहीं है मेरे लिए।

      मुझे विश्वास है कि आपको मेरे द्वारा करौली सरकार कानपुर पर दी जाने वाली जानकारी अच्छी लगी होगी। कमेंट करके जरूर बताइएगा।

       

      Karauli sarkar के नए वीडियो देखने के लिए YOUTUBE पर karauli sarkar live today सर्च करें, आपको दरबार से जुडी लेटेस्ट और करंट वीडियो मिल जाएगी, आप उसे देखें।

      DISCLAIMER– इस लेख के माध्यम से भूत – प्रेत जैसी बातों का बढ़ावा देना मेरा मकसद नहीं है। इस लेख का मकसद लिखी गई बातों से किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय को ठेस पहुंचाना नहीं हैं। उपरोक्त जानकारी अध्ययन और मेरे व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर है।इससे किसी का कोई लेना देना नही है। इन बातों से मेल एक संयोग मात्र हो सकता है।

      FAQ-

      Que.1- करौली सरकार कहां पर हैं ?

      Ans. करौली सरकार कानपुर के पिपरगावा स्थित करौली ग्राम में विराजमान हैं। वही पर लव कुश आश्रम है।

      Que.2- करौली सरकार कानपूर जाने का रास्ता कैसे है ?

      Ans.- कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से उतरकर घंटाघर की तरफ जाएं, वहा से रामा देवी चौराहा के लिए ऑटो से जाएं। पुनः रामादेवी चौराहा से करौली सरकार के लिए ऑटो मिलती हैं, जो सीधे आश्रम ही पहुंचती हैं। आप अपने वाहन से आ रहे है तो गूगल मैप का भी सहारा ले आश्रम पहुंच सकते हैं।

      Que.3- करौली सरकार का फोन नंबर क्या है ?

      Ans.- Karauli sarkar kanpur contact Number 9839861919 है, लेकिन इस पर बात नही हो सकती। अगर आपने कॉल करने की कोशिश की तो आपका नंबर स्वतः Block हो जायेगा। आप यूट्यूब देखकर अपनी समस्या समझ सकते है। इस नंबर पर आप अपनी फोटो के साथ अपना पता और समस्या भेज सकते हैं।

      PM Yashasvi Scheme 2023 | 1.25 लाख की Scholarship के लिए जल्दी करें आवेदन Online

      pM Yashasvi Scheme 2023: (pm yashasvi scholarship 2023, pm yashasvi scholarship 2023 result, pm yashasvi yojana apply online, pm yashasvi scholarship benefits, pm yashasvi scholarship scheme, pm yashasvi scholarship yojana, पीएम यशस्वी स्कालरशिप योजना २०२३, पीएम यशश्वी योजना २०२३,)

      pM Yashasvi Scheme 2023: अगर आप भी १.२५ लाख रूपये की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने की पात्रता, मानदंड, और पंजीकरण की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है। इस लेख के जरिये आप इस PM Yasasvi Scheme 2023 की पूरी जानकारी ले सकेंगे। वैसे इस योजना को Prime Minister Young Achievers Scholarship Award Scheme (pM YASASVI) के नाम से भी जाना जाता है। pm yashasvi scholarship 2023 last date 5 सितम्बर 2023 अंतिम निश्चित की गयी है। इच्छुक अभ्यर्ती इस योजना में जल्द से जल्द आवेदन करें। क्योंकि 5 September 2023 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

      pM Yasasvi Scheme 2023

      पीएमएसएसवाई योजना 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2023 है जिसके बाद 6 सितंबर से 8 सितंबर 2023 तक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली जाएगी जिसमें आप अपने आवेदन फार्म का संशोधन कर सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत होने वाली परीक्षा 25 सितंबर 2030 को निर्धारित की गई है. पीएम जैसी योजना 2023 मैं आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है।

      pM Yashasvi Scheme 2023: की प्रमुख विशेषताएं

      Scheme NamePrime Minister Young Achievers Scholarship Award Scheme for a vibrant India (PM YASASVI YOJANA)
      LevalNational
      Apply modeOnline
      Application Start25 june 2023
      application last date5 sep. 2023
      application correction date6-8 sep. 2023
      exam online
      examination date25 sep. 2023
      admit card datenot announced
      website linkhttps://yet.nta.ac.in/

      PM YAShASVI SCHEME 2023 ELEIGIBILITY CRITERIA

      प्रधानमंत्री यशस्वी योजना 2023 के लिए आवेदन करने के लिए जिन मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है वह नीचे निम्नलिखित है, जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें.-

      •  इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
      •  इस योजना में OBC, EBC, DA- NT SER, NT, SNT वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
      •  इस योजना में आवेदन के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
      •  इसमें महिला पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकेंगे।
      •  11वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच में होना आवश्यक है।
      •  नौवीं कक्षा के छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना निर्धारित किया गया है।
      •  आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
      •  आवेदक के माता-पिता की सालाना आमदनी ढाई लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

      ALSO READ: (BSY) बालिका समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

      पीएम यशस्वी योजना 2023 के लाभ

       इस योजना के अंतर्गत सफल उम्मीदवारों को कई लाभ प्रदान किए जा सकते हैं जो निम्नलिखित हैं –

      • इस योजना के अंतर्गत कक्षा नौवीं के छात्रों को प्रतिवर्ष ₹ 75000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
      • 11वीं कक्षा के छात्र को प्रतिवर्ष ₹125000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी
      • इस योजना में केवल नौवीं और ग्यारहवीं के छात्र और छात्राएं ही सम्मिलित हो सकते हैं 10वीं और 12वीं के छात्र इस योजना में भाग नहीं ले सकते हैं।

      पीएम योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

       प्रधानमंत्री यशस्वी योजना 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेज आवश्यक हैं जो निम्नलिखित हैं.-

      •  आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण  प्रमाण पत्र
      •  दसवीं का प्रमाण पत्र
      •  ईमेल आईडी
      •  फोन नंबर
      •  आधार कार्ड
      •  आय प्रमाण पत्र
      •  जाति प्रमाण पत्र
      •  निवास प्रमाण पत्र

      ALSO READ: POST OFFICE ACCOUNT से BANK ACCOUNT में पैसे कैसे TRANSFER करें।

      pm yashasvi scholarship syllabus

      इस योजना अंतर्गत परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को यह जानना अति आवश्यक है कि यह परीक्षा किस तरीके से संपन्न होगी। परीक्षा देने की पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें जो निम्नलिखित है.-

      • पीएम यशस्वी योजना 2023 परीक्षा को कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन लिया जाएगा।
      •  परीक्षा के लिए निर्धारित समय 3 घंटे का होगा।
      •  परीक्षा केंद्र में प्रवेश का अंतिम समय दोपहर 1:30 निर्धारित किया गया है।
      •  इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
      •  इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को  प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न दिए जाएंगे।
      •  यह परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए निर्धारित होगी।
      •  इस परीक्षा को अभ्यर्थी हिंदी और अंग्रेजी में से किसी एक माध्यम के द्वारा दे सकता है।
      •  प्रश्न पत्र में कुल चार भाग होंगे।
      •  यह परीक्षा देश के 78 शहरों में आयोजित की जानी है।
      परीक्षा पद्धति
      विषय प्रश्नो की कुल संख्या कुल अंक परीक्षा समय
      सामान्य जागरूकता ज्ञान 25 १०० कुल ३ घंटे
      विज्ञानं २० ८०
      अंक गणित 30 १२०
      सामाजिक विज्ञानं २५ १००
      कुल १०० प्रश्न ४०० अंक ३ घंटे

      पीएम यशस्वी योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

       पीएम यशस्वी स्कालरशिप २०२३ अप्लाई ऑनलाइन करने को बहुत ही सरल तरीके से बताने का प्रयास किया गया है आप ध्यान पूर्वक पढ़ें और अमल करें-

      • योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को PM Yashasvi yojana official website www.yet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा।
      •  pm yashasvi scholarship registration के लिए होम पेज पर रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
      •   तत्पश्चात कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन को चुने।
      •  जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा,  जिसमें आप अपना नाम ईमेल आईडी जन्मतिथि साथ ही पासवर्ड जरूर भरें।
      •  सारी जानकारी को सही तरीके से भरने के बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें।
      •  तत्पश्चात आपको एक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।
      •  इस एप्लीकेशन नंबर से आप अपने आवेदन की स्थिति का पता लगा सकेंगे।
      •  इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।

      पीएम यशस्वी योजना 2023 में लॉगिन कैसे करें?

      • सबसे पहले  पोर्टल http://www.yet.nta.ac.in  के होम पेज पर लुकिंग पर क्लिक करें।
      •  तत्पश्चात एक नया पेज खुलेगा।
      •   जहां पर पहले से प्राप्त एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरे।
      •   विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
      •  फिर आप एसएससी पोर्टल पर साइन  इन कर सकेंगे।

      पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 के राज्यवर स्लॉट कैसे देखें?

      •  इसके लिए http://www.yet.nta.ac.in  लिंक पर क्लिक करें।
      •  जिस के होम पेज पर स्टेट वाइज लोकेशन ऑफ स्लॉट्स पर क्लिक करें।
      •  पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें सारी जानकारी लिखित होगी।
      •  भविष्य में इसका इस्तेमाल करने के लिए पीडीएफ फाइल को अपने मोबाइल में सुरक्षित करें।

      पीएम योजना 2023 की विद्यालय सूची

      •  स्कूल सूची देखने के लिए आपको http://www.yet.nta.ac.in  पर पुनः क्लिक करना होगा।
      •  होम पेज पर विद्यालय की सूची को चुने।
      •  जिसके अगले पेज पर अपना राज्य जिला और स्कूल का नाम सेलेक्ट करें।
      • इस चरणों को क्रमवार सम्पादित करने के बाद आपके स्क्रीन पर पूरा विवरण प्रदर्शित हो जायेगा।

      ALSO READ;

      विश्वाश है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी जरूर लगी होगी। PM YASASVI SCHEME २०२३ के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारी साइट को बुकमार्क जरूर करें।

      FAQ

      Q -पीएम यशस्वी स्कॉलरशीप २०२३ क्या है ?

      ANS – पीएम यशश्वी योजना मूलतः अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ा वर्ग और बंजारा, नट जैसे छात्रों को प्रदान की जाती है। जिन बच्चों के माता पिता की आर्थिक आमदनी २.५० लाख सालाना से कम हो, वो आवेदन कर सकेंगे।

      Q – स्कालरशिप का स्टेटस कैसे चेक किया जाता है ?

      ANS – PM YASASVI YOJANA में स्कॉलरशिप का स्टेटस पता करने के लिए सम्बंधित योजना की साइट पर विजिट करें।

      Q – इस स्कॉरशिप परीक्षा के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है ?

      ANS- ये परीक्षा निःशुल्क होगी।

      (BSY) बालिका समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व लाभ

      Balika Samridhi yojana Apply Online (बालिका समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन, बालिका समृद्धि योजना एप्लीकेशन फॉर्म पात्रता ब्लॉक, बालिका समृद्धि योजना फॉर्म, बालिका कल्याण योजना, बालिका समृद्धि योजना के लाभ, बालिका समृद्धि योजना,बालिका शिक्षा योजना उत्तर प्रदेश) 

      समाज में व्याप्त पुत्र और पुत्रियों में अंतर एक जिम्मेदार समाज के लिए कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है. इसी प्रकार के विचारों को समाप्त करने व बेटियों के प्रति सामाजिक व्यवहार में बदलाव के लिए कई योजनाएं लाई है लाई गई है जिनमें से एक योजना जिसका नाम बालिका समृद्धि योजना है. इस योजना से एक पुत्री के जीवन में कितना बदलाव लाया जा सकता है आज आपको इस लेख में क्रमबद्ध तरीके से बताएंगे कि इस योजना का उद्देश्य,, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देंगे। अगर आप भी बालिका समृद्धि योजना के बारे में पूरी तरीके से जानना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

      बालिका समृद्धि योजना क्या है? (Balika Samriddhi Yojana 2023)

      बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत पुत्री के जन्म लेने पर तथा उसकी पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद देने का प्रावधान है जिसमें पुत्री के जन्म के समय पर ₹500 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी तदुपरांत उसे प्रतिवर्ष एक निश्चित राशि प्रदान की जाती रहेगी जिससे उसकी शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो. पुत्री के दसवीं कक्षा या 18 वर्ष होने पर बैंक में जमा राशि को निकाला जा सकता है।  

      बालिका समृद्धि योजना छात्रवृत्ति धनराशि

      कक्षा      छात्रवृत्ति राशि
      कक्षा 1 से 3:00 तक  ₹300
      कक्षा 4 ₹500
      कक्षा 5   ₹600
      कक्षा 6 -7  ₹700
      कक्षा 8 ₹800
      कक्षा 9 से 10 तक  ₹1000

      Balika Samridhi Yojana 2023 Key Highlights

      योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना
      द्वारा लांच     केंद्र सरकार भारत
      लाभार्थीभारत की बालिकाएं
      योजना का उद्देश्यबालिकाओं की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना

      बालिका समृद्धि योजना 2023 का  मुख्य उद्देश्य

      यह योजना उन बालिकाओं के माता-पिता के लिए है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर है और वह अपनी बिटिया को शिक्षा दिलाने में असमर्थ हों। उन बालिकाओं के लिए सरकार बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप देती है  जिससे बिटिया की पढ़ाई में किसी प्रकार का आर्थिक और उधना आए और वह अपने जीवन को नई दिशा दे पाए,  इस योजना से समाज में  पुत्रियों के प्रति व्यवहार में बदलाव दिख  रहा है.

      Balika Samridhi Yojana 2023 के लाभ और प्रमुख विशेषताएं

      इसे भी पढ़े – (आवेदन फॉर्म) DELHI LADLI YOJANA ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और लाड़ली योजना एप्लीकेशन स्टेटस लाभार्थी सूची,

      • इस योजना में बेटी के जन्म होने से लेकर पढ़ाई पूरी करने तक सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
      • समाज में व्याप्त पुत्रों के प्रति व्यवहार में नकारात्मक सोच को हटाना सरकार की प्रमुख सोच है.
      • पुत्री के जन्म के पश्चात उसके माता-पिता को ₹500 की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है
      • बिटिया के दसवीं कक्षा की पढ़ाई तक प्रतिवर्ष एक निश्चित धनराशि  सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.
      • 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद बिटिया अपने बैंक अकाउंट से यह धनराशि निकाल सकती है
      • इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना है
      • बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत प्राप्त छात्रवृत्ति की राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है
      • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बिटिया ही उठा सकती हैं
      • इस योजना का लाभ लेने के लिए बिटिया का जन्म 15 अगस्त 1997 या उसके बाद का होना चाहिए
      • योजना से माता पिता अपनी पुत्री की शिक्षा दीक्षा आसानी से कर पाएंगे
      • बालिका समृद्धि योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन के तहत आवेदन करना होगा
      • 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पूर्व बालिका विवाह होने की स्थिति में इस योजना का लाभ नहीं मिल  पाएगा
      • बिटिया की मृत्यु 18 वर्ष से पहले होने की स्थिति में उस की धनराशि उसके माता-पिता निकाल सकते हैं.

      बालिका समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम

      • इस योजना से प्राप्त धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से बालिका के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
      • विशिष्ट परिस्थितियों में जब बालिका की मृत्यु 18 वर्ष से पूर्व हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके माता-पिता उसके बैंक खाते में जमा धनराशि को प्राप्त करने के हकदार होते हैं.
      • बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु से पूर्व होने पर बालिका को छात्रवृत्ति राशि तथा उससे प्राप्त ब्याज पर कोई अधिकार नहीं रह जाता वह केवल जन्म के बाद का अनुदान और उस पर मिलने वाला ब्याज ही ले सकेगी.
      • इस योजना का लाभ केवल अविवाहित बालिकाओं को ही मिलेगा।
      • आवेदन करते समय नगर पालिका या ग्राम पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा जिसमें बालिका के अविवाहित होने का उल्लेख होता हो.
      • 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर बालिका अपने बैंक खाते से सारी धनराशि प्राप्त कर सकती है. 
      • भाग्यश्री बालिका कल्याण बीमा योजना के अंतर्गत बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान उसके प्राप्त छात्रवृत्ति से किया जा सकता है.
      • बालिका के यूनिफॉर्म या पाठ्य सामग्री को क्रय करने के लिए छात्रवृत्ति की धनराशि इस्तेमाल की जा सकती है.

      ALSO READ: – Amazon Pay ICICI Bank Credit card Apply Online|ICICI Bank Credit Card Benefits

      Balika Samridhi Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए पात्रता

      • इस योजना में आवेदन करने के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
      • इस योजना में आवेदन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बालिका ही कर सकती है.
      • बालिका  का जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद का होना चाहिए.
      • एक परिवार की केवल दो ही कन्या योजना का लाभ लेने की हकदार होंगी.

      बालिका समृद्धि योजना में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

      • आधार कार्ड
      •  राशन कार्ड
      •  जन्म प्रमाण पत्र
      •  निवास प्रमाण पत्र
      •  आय प्रमाण पत्र
      •  मातापिता का पहचान पत्र
      •  बैंक पासबुक
      •  मोबाइल नंबर
      •  पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

      बालिका समृद्धि योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया

      • गांव में रहने वाले माता-पिता को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
      • शहर में रहने वाले माता पिता अपने नजदीकी प्राथमिक चिकित्सालय में आवेदन कर सकेंगे
      • आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी सही और स्पष्ट भरी होनी चाहिए.
      • आवेदन पत्र के साथ ऊपर लिखित सारे प्रमाण पत्र संलग्न होने चाहिए.
      • ग्रामीण माता-पिता को आंगनबाड़ी में शहर में रहने वाले माता-पिता को अपने थी कि प्राथमिक चिकित्सालय में आवेदन पत्र जमा करना होता है.
      • इस प्रकार इस योजना में आवेदन बहुत ही आसान तरीके  से किया जा सकता है.

      ALSO READ :-

      फोर्सेज बिजनेस क्या है | forsage लाखों कमाने का आसान ऑनलाइन तरीका

      Forsage.io (Forsage busd, Forsage Business, Forsage logo, फोर्सेज बिजनेस प्लान, Forsage kya hai, Forsage Company, Forsage kya hai in hindi, Forsage registration fee, Forsage investment, Forsage Buss Price, Trust Wallet, Crypto currency)

      अगर आप भी कुछ अलग हटकर काम करना चाहते हैं जिसमें आपकी पूंजी के बहुत तेजी से बढ़ने के आसार हो तो वह Forsage हो सकता है। लोग आजकल Forsage में निवेश कर लाखों में कमाई कर रहे हैं लेकिन पहले ये जानेंगे की Forsage kya hai और ये कैसे काम करता है और हम फोर्सेज बिजनेस से पैसे कैसे बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी के लिए फोर्सेज बिजनेस क्या है | forsage लाखों कमाने का आसान ऑनलाइन तरीका पोस्ट को अंत तक पढ़े –

      PLATFORM Forsage.io
      BUSINESS TYPE ONLINE BUSINESS
      TECHNOLOGYBLOCKCHAIN
      DEVELOPER LADO OKHOTNIKOV
      INCOMEREFERRAL OR nETWORKING
      PROGRAMMEX3, X4, XXX, GOLD
      ACCOUNT 2.7 MILLION+
      TURN OVER2.8 BILLION+
      CURRENCYCRYPTO CURRENCY (BUSD)

      What is Forsage Business:

      forsage.io blockchain Technology आधारित ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो एक crypto currency है ये बिटकॉइन की तरह न होकर Us समर्थित डिजिटल मुद्रा है जिसे BUSD भी कहा जाता है। 1 BUSD= 1 DOLLAR होता है मतलब 1 डॉलर के बराबर इसकी कीमत होती है।

      Forsage Logo

      फोर्सेज बिजनेस एक रेफरल यानी नेटवर्किंग बिजनेस प्रोग्राम है जिसमे आप स्वयं जोड़कर अन्य लोगों की बड़ी श्रृंखला (Chain) बना सकते है। आपके नीचे जुड़ने वाला व्यक्ति खुद कमाई करते हुए आपको भी कमाई करता जायेगा, इस प्रकार ये नेटवर्किंग बिजनेस है जिसमे आप कम समय में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

      ALSO READ: 1 मिनट में जानें कि आपके आधार पर कितने सिम चल रहे हैं।

      FORSAGE में कितना रिस्क है?

      FORSAGE में रिस्क की बात करें तो इसका कोई मालिक (OWNER) नहीं होता है यह पूर्णतया ब्लॉकचैन आधारित तकनीकी बिजनेस है, जिसमे कोई भी व्यक्ति या समूह किसी प्रकार से कोई छेड़ छाड नही कर सकते यहां तक कि इसके संस्थापक या Developer’s भी।

      ब्लॉकचेन तकनीकी में छेड़ छाड़ तभी संभव हों पाएगा जब दुनिया भर के कंप्यूटरों को एक साथ एक लैब में रख कर ऑपरेट किया जाए, जो की पूरी तरह असंभव है। इसलिए ये पूर्णतया सुरक्षित है। इसलिए Forsage Business में किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है।

      FORSAGE BUSD क्या है?

      FORSAGE BUSD EK प्लान है जिसमे व्यक्ति के जुड़ते ही सबसे पहले 10 BUSD इन्वेस्ट करना पड़ता है मतलब लगभग 800 रुपए के आस पास। जो दो भागो में बट जाता है जिसे X3 और X4 में निवेश किया जाता है। जिसे Forsage Investment के तौर पर ज्वाइनिंग और नेटवर्क फीस के रूप में निवेश करना पड़ता है।

      Forsage X3

      Forsage ke X3 Plan में 12 स्लॉट होते हैं जिसमे पहला स्लॉट ज्वाइनिंग के तौर पर लेना होता है और इसके आगे वाले स्लॉट एक के बाद अपग्रेड करते जाना होता है। FORSAGE X3 के आपके वॉलेट ID में एक लाइन होती है जिनमे 3 बॉक्स होता है जिसमे से पहले और दूसरे बॉक्स की पूरी कमाई आपकी होगी और तीसरी बॉक्स की कमाई आपके ऊपर वाले व्यक्ति को चली जाती है।

      Forsage X4

      FORSAGE X4 में 2 लाइन के नीचे 6 बॉक्स होते हैं जिसमे से   पहली और दूसरे बॉक्स की कमाई आपके ऊपर वाले को चली जाती है और आपके पास 3, 4 और 5 बॉक्स की 100% इनकम रह जाती है। बचा हुआ 6 बॉक्स की कमाई से स्लॉट दुबारा रिसाइकल हो जाता है।

      Forsage Busd XXX Plan 

      FORSAGE के इस प्लान में 12 लेवल होते हैं जहां पहली लाइन में 2 स्लॉट, दूसरे में 4 स्लॉट और तीसरे में 8 स्लॉट होते हैं। जहां पहली लाइन के दोनो बॉक्स की कमाई आपके ऊपर वाले (Upline) को जाती है। दूसरे लाइन के 4 बॉक्स में से 3,4 और 5 की कमाई आपको प्राप्त होती है साथ ही 6 बॉक्स में से 30% की कमाई पुनः आपके ऊपर वाले को जाती है। तीसरी लाइन में 8 बॉक्स यानी 7,8,9,10,11,12 और 13 की कमाई आपको मिलेगी और 14 बॉक्स की 70% की कमाई पुनः आपके ऊपर वाले को जाती है।

      Forsage Busd XGold Plan

      ये फोर्सेज का X GOLD PLAN है जिसमे कुल 30 बॉक्स होते हैं जहां पर पहली लाइन के दोनो बॉक्स की कमाई आपके ऊपर वाले के पास जाती है तो दूसरी लाइन की 3 से 6 बॉक्स की कमाई में से 20%, 7 से 14 बॉक्स की कमाई में से 30% और 15 से 30 बॉक्स को कमाई में से 50 % की कमाई आपके ऊपर वाले के पास जाती है।

      फोर्सेज से क्यों जुड़े?

      फोर्सेज से जुड़ने का सीधा सा कारण है ये अन्य पोंजी स्कीम की तरह नहीं है भले ही ये नेटवर्किंग आधारित तकनीकी प्रोग्राम है जहां व्यक्ति अपनी बुद्धि और मेहनत का उपयोग कर कम से कम समय में ज्यादा की कमाई कर सकता है। यह blockchain आधारित प्रोग्राम है जिसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। Forsage Investment Business में जुड़ने से कई निम्न लिखित फायदे है।

      • Forsage कभी भी आपके पैसे को होल्ड करके नहीं रखता, ये आपके वॉलेट में ही जमा रहते हैं।
      • वॉलेट से आपके बैंक अकाउंट में पैसे बहुत आसानी से और तुरंत ट्रांसफर हो जाते हैं।

      Also read:

      DISCLAIMER- किसी भी Money making Business or idea में पैसे लगाने की हम सलाह नहीं देते, इस आर्टिकल में लिखित संदेश किसी को कहीं भी पैसे लगाने की सहमति देना नही माना जायेगा। आपके द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट आपकी अपनी राय होगी, उससे हमारा कोई लेना देना नहीं होगा।

      FAQ-

      Q- What is a Forsage?

      Ans.- Forsage is a Blockchain Based Networking money making Program. Not a Ponji scheam.

      Q- is it good in invest in forsage?

      Ans – Yes

      Q- is Forsage io is real or fake?

      Ans.- Real Program

      (आवेदन फॉर्म) Delhi Ladli Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और लाड़ली योजना एप्लीकेशन स्टेटस लाभार्थी सूची, लॉगिन प्रक्रिया व कांटेक्ट डिटेल्स देखे

      Delhi Govt ladli yojana, Delhi Ladli Yojana,दिल्ली लाडली योजना 2022, (दिल्ली लाडली योजना क्या है? इस योजना से लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, दस्तावेज और इसमें आवेदन कैसे कैसे करें)

      दिल्ली सरकार ने बेटियों को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए जिससे लोग बेटे और बेटियों में अंतर को दूर कर सकें, ई इसके लिए दिल्ली सरकार ने बेटियों के लिए दिल्ली लाडली योजना 2022 की शुरुआत की है। इस योजना को पुनः लाने का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों को बेटों ले समान देखा जाय और उनका जन्म दर भी अच्छा हो। जिसके अंतर्गत आर्थिक सहायता का भी प्रावधान किया गया है।

      इस लेख में दिल्ली लाडली योजना 2022 से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। कि दिल्ली लाडली योजना क्या है? इस योजना से लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, दस्तावेज और इसमें आवेदन कैसे कैसे करें, अगर आप भी दिल्ली लाडली योजना 2022 का पूरा विवरण जानना चाहते हैं तो आप से विनम्र निवेदन है कि इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

      Delhi ladli yojana 2022

      Delhi Govt ladli yojana 2022: दिल्ली सरकार द्वारा लाई जाने वाली दिल्ली लाडली योजना में बच्चियों के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा का खर्च को वहन करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना ला लाभ लेकर बेटियां समाज में सशक्त बनने के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर ऊंचे पदों पर आसीन होंगी। इस योजना का एक दूसरा उद्देश्य बच्चियों के जन्मदर को बढाना भी है जिससे कोई बेटे और बेटी में फर्क न करें।

      delhi Ladli Yojana

      वहीं जहां बच्चियां अक्सर स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं, लेकिन अब इस दिल्ली लाडली योजना से मिलने वाली आर्थिक मदद से ड्रॉप आउट दर में भी गिरावट आएगी। वहीं अगर आप भी अपनी बिटिया के लिए Delhi Ladli Yojana online Apply करना चाहते हैं तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन करें।

      दिल्ली लाड़ली योजना 2022 का कार्यान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।

      दिल्ली लाडली योजना 2022 के अनर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता

      आर्थिक सहायता के लिए निश्चित समयआर्थिक सहायता
      अस्पताल या संस्थागत डिलीवरी के समय11,000 रुपए
      घर में डिलीवरी के समय10,000 रुपए
      प्रथम कक्षा में प्रवेश के समय5,000 रुपए
      6वीं में प्रवेश के समय5,000 रुपए
      10वीं में प्रवेश के समय5,000 रुपए
      12वीं में प्रवेश के समय 5,000 रुपए

      दिल्ली लाडली योजना का बजट

      दिल्ली लाड़ली योजना का सार्वभौमिक उद्देश्य बच्चियों को समाज में सशक्त और समर्थ बनाना है। सरकार ने बेटी के जन्म के बाद से 12वीं तक की शिक्षा तक अलग अलग चरणों में आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया है। जो जन्म के समय से लेकर 12वीं तक 5,000/- से 11,000 तक दिया जाना है।

      इस योजना का संचालन 1 जनवरी 2008 से ही चल रहा है। प्रतिवर्ष इस योजना के लिए अलग से बजट का आवंटन किया जाता है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए पिछले वर्ष मार्च 2021 में 100 करोड़ का बजट पास किया गया था। इस Delhi Govt ladli yojana का लाभ लेने के लिए आप इस योजना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसका आवेदन ONLINE या OFFLINE कर सकते हैं।

      लाडली योजना दिल्ली 2022 का उद्देश्य

      Delhi Ladli Yojana In Hindi का मुख्य लक्ष्य समाज में फैले बच्चियों के प्रति उस अवधारणा को तोड़ना है जिसमें बेटियों को बेटों से कमतर देखा जाता है। इस योजनांतर्गत आर्थिक सहायता देकर समाज में बेटियों के प्रति सोच में सुधार लाना है। जिससे जन्मदर और लिंगानुपात संतुलित भी रहे।

      वहीं बिटिया के जन्म से लेकर 12वीं की पढ़ाई तक 5000 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक का आर्थिक सहायता का प्रावधान उनकी पालन और शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना भी है। जिससे वो आगे चलकर उच्च शिक्षा भी प्राप्त करें। इस दिल्ली लाडली योजना 2022 के अन्य फायदे ड्रॉप आउट रेट में कमी और भ्रूण हत्या जैसे संगीन घटनाओं को रुकने से भी है।

      Key Features of Delhi government ladli yojana in hindi

      योजना दिल्ली लाडली योजना
      राज्य/सरकारदिल्ली/दिल्ली सरकार
      योजना का उद्देश्यबच्चियों समाज में सशक्त बनाना
      आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
      मान्य वर्ष2022
      वित्तीय सहायता 5,000 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक
      योजना का आरंभ01 जनवरी 2008
      आवेदन कैसे करेंऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो विकल्प मौजूद

      दिल्ली लाड़ली योजना 2022 पात्रता

      • बिटिया के माता पिता (आवेदक) दिल्ली राज्य के स्थाई निवासी हों
      • बिटिया का जन्म दिल्ली में ही हुआ हो, चाहें किसी संस्था के अनर्गत या घर पर।
      • बिटिया के माता पिता की सालाना आमदनी 1,00000 रुपए या उससे कम होनी जरूरी है।
      • बिटिया का नाम राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में ही पंजीकृत कराना अनिवार्य है।
      • दिल्ली लाडली योजना का लाभ परिवार की मात्र दो बच्चियों को ही मिल सकेगा।

      Delhi Ladli Yojana 2022 में आवेदन के लिए आवश्यक कागजात

      • बिटिया तथा माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
      • माता पिता का आय प्रमाण पत्र
      • बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र
      • माता-पिता का बिटिया के साथ एक फोटो
      • दिल्ली में रहने का पिछले 3 वर्ष का निवास प्रमाण पत्र
      • फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज )
      • जाति प्रमाण पत्र
      • माता पिता में से किसी का बैंक अकाउंट पासबुक
      • मोबाइल नंबर

      दिल्ली लाड़ली योजना 2022 परिपक्कता राशि के लिए दावा

      • जो बालिका दसवीं की परीक्षा पास कर चुकी हो और उसकी आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा हो, वो परिपक्वता राशि के लिए आवेदन कर सकती है।
      • जो बालिका दसवीं पास करने पर भी उसकी आयु 18 वर्ष से कम हो वो 12वीं पास करने के बाद परिपक्वता राशि के लिए दावा कर सकती है।
      • इस योजना में परिपक्वता राशि को प्राप्त करने के लिए बिटिया के पास SBIL से ACKNOWLEDGEMENT का होना जरूरी है। साथ ही अन्य जरूरी कागजात भी लग सकते हैं।
      • इस योजना में आवेदन करते समय ACKNOWLEDGEMENT LETTER भी जमा करना होता है।
      • बिटिया के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में खाता आवश्यक है।
      • बैंक में खाता खुलवाने के लिए ACKNOWLEDGEMENT LETTER जरूरी है।
      • इसके बाद बैंक द्वारा बिटिया की राशि एक यूनिक आईडी नंबर पर ट्रांसफर कर दी जाएगी जो बैंक द्वारा दिया दिया जाएगा।

      दिल्ली लाडली योजना BENEFITS IN HINDI

      • दिल्ली लाडली योजना का प्रयास समाज में व्याप्त बच्चियों के प्रति दुर्भावना को दूर करना है।
      • दिल्ली लाडली योजना में 5000 से 11000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
      • बिटिया के जन्म से लेकर 12वीं में प्रवेश लेने तक आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है।
      • इस योजना से बच्चियां पढ़ लिखकर सशक्त एवं अपने पैरो पर खड़ी हो सकेंगी।
      • बच्चियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
      • Delhi Ladli Yojana से बच्चियां स्कूल नहीं छोड़ेंगी और बेटियां इस योजना से प्रोत्शाहित होंगी।
      • इस योजना का संचालन राज्य के महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है।
      • योजना का शुभारंभ 1 जनवरी 2008 को किया गया था।
      • इस योजना में किसी प्रकार की बजट की समस्या नहीं आती है।
      • इस योजना से लिंगानुपात पर भी फर्क देखा गया है।

      delhi Ladli Yojana online Apply कैसे करें।

      आप भी अपनी बिटिया के लिए दिल्ली लाडली योजना में आवेदन करना चाहते है तो नीचे लिखे स्टेप का अनुसरण करें।

      दिल्ली लाडली योजना का स्कूल द्वारा आवेदन करें।

      • विद्यालय में दिल्ली लाडली योजना प्रभारी इसकी योजना की संपूर्ण जानकारी देगा।
      • इस योजना में आवेदन करने के लिए लिए फॉर्म को भरकर तथा सारे जरूरी कागजतो के साथ प्रभारी के पास जमा करें।
      • इस फॉर्म को स्कूल के प्रिंसिपल से सत्यापित कराना अनिवार्य है।
      • उसके बाद जिला कार्यालय में जमा किया जायेगा।
      • जहां पर इस आवेदन पत्र को जांचा जायेगा, सबकुछ सही होने पर उसे SBIL को भेज दिया जाएगा।
      • स्कूल के द्वारा दिल्ली लाडली योजना में आवेदन करने की यही प्रक्रिया है।

      दिल्ली लाडली योजना का विद्यालय द्वारा रिन्यूअल

      • लाडली योजना के प्रभारी द्वारा इस योजना की पूरी जानकारी देंगे।
      • प्रभारी ही रिनुअल फॉर्म इकट्ठे करेंगे।
      • रिनुअल फॉर्म इकठ्ठा करने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा किए जाएंगे।
      • स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा सभी रिन्यूअल फॉर्म की जांच की जाएगी।
      • फिर सारे आवेदन पत्रों को जिला कार्यालय में जमा कराया जायेगा।
      • प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला कार्यालय में सत्यापन किया जायेगा। त्रुटिरहित पाए जाने पर इसे SBIL को भेज दिया जायेगा।
      • दिल्ली लाडली योजना 2022 को विद्यालय द्वारा रिन्यूअल करने की यही प्रक्रिया है।

      Delhi Ladli Yojana status कैसे पता करें?

      • सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
      • होम पेज पर दिख रहे दिल्ली लाडली स्कीम के विकल्प पर क्लिक करें
      • अब आपको इस पेज पर To Know the status of Application Under Ladli Schem here के विकल्प पर क्लिक करें
      • नया पेज खुलेगा जहां पर आपको पॉलिसी नंबर, ग्रुप मेंबर आईडी, मेंबर डी ओ बी तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
      • तत्पश्चात Submit का बटन क्लिक करते ही Delhi Ladli Yojana status दिख जायेगा।

      ALSO READ:

      delhi Ladli Yojana helpline number

      इस दिल्ली लाडली योजना 2022 में आवेदन करने से पहले या बाद में कोई भी समस्या आए तो आप विभाग के दिए गए Contact Number’s पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। Helpline Number निम्न प्रकार से हैं।

      1. Contact Number- 011-23381892
      2. SBIL Toll-Free Number- 1800229090

      FAQ-

      Q- दिल्ली लाडली योजना कब शुरू की गई थी?

      Ans- इस योजना का प्रारंभ 1 जनवरी 2008 को किया गया था।

      Q- Delhi Ladli Yojana में कितनी राशि प्रदान करने का प्रावधान है?

      Ans- इस योजना के अंतर्गत 5000 रुपए से लेकर 11000 रुपए तक का प्रावधान है।

      Q- क्या इस योजना का लाभ अन्य राज्य के लोग ले सकते हैं?

      ANS- नहीं! इस योजना का लाभ लेने के लिए पिछले तीन वर्षों का निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

      Q- दिल्ली लाडली योजना में आवेदन कैसे करें?

      Ans- दिल्ली लाडली योजना 2022 में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो में से किसी को चुन सकते हैं।

      इस लेख में दिल्ली लाडली योजना 2022 की संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास हमारी तरफ से किया गया है। आप इसे अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों में शेयर कर सकते हैं जिससे इसका लाभ अनेक लोगों को मिल सकता है। आपको ये लेख कैसा लगा। कमेंट कर जरूर बताएं।