Site icon HINDI ME YOJANA by AVS

(आवेदन फॉर्म) Delhi Ladli Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और लाड़ली योजना एप्लीकेशन स्टेटस लाभार्थी सूची, लॉगिन प्रक्रिया व कांटेक्ट डिटेल्स देखे

Delhi Govt ladli yojana, Delhi Ladli Yojana,दिल्ली लाडली योजना 2022, (दिल्ली लाडली योजना क्या है? इस योजना से लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, दस्तावेज और इसमें आवेदन कैसे कैसे करें)

दिल्ली सरकार ने बेटियों को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए जिससे लोग बेटे और बेटियों में अंतर को दूर कर सकें, ई इसके लिए दिल्ली सरकार ने बेटियों के लिए दिल्ली लाडली योजना 2022 की शुरुआत की है। इस योजना को पुनः लाने का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों को बेटों ले समान देखा जाय और उनका जन्म दर भी अच्छा हो। जिसके अंतर्गत आर्थिक सहायता का भी प्रावधान किया गया है।

इस लेख में दिल्ली लाडली योजना 2022 से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। कि दिल्ली लाडली योजना क्या है? इस योजना से लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, दस्तावेज और इसमें आवेदन कैसे कैसे करें, अगर आप भी दिल्ली लाडली योजना 2022 का पूरा विवरण जानना चाहते हैं तो आप से विनम्र निवेदन है कि इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Delhi ladli yojana 2022

Contents

Delhi Govt ladli yojana 2022: दिल्ली सरकार द्वारा लाई जाने वाली दिल्ली लाडली योजना में बच्चियों के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा का खर्च को वहन करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना ला लाभ लेकर बेटियां समाज में सशक्त बनने के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर ऊंचे पदों पर आसीन होंगी। इस योजना का एक दूसरा उद्देश्य बच्चियों के जन्मदर को बढाना भी है जिससे कोई बेटे और बेटी में फर्क न करें।

delhi Ladli Yojana

वहीं जहां बच्चियां अक्सर स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देती हैं, लेकिन अब इस दिल्ली लाडली योजना से मिलने वाली आर्थिक मदद से ड्रॉप आउट दर में भी गिरावट आएगी। वहीं अगर आप भी अपनी बिटिया के लिए Delhi Ladli Yojana online Apply करना चाहते हैं तो आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन करें।

दिल्ली लाड़ली योजना 2022 का कार्यान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।

दिल्ली लाडली योजना 2022 के अनर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता

आर्थिक सहायता के लिए निश्चित समयआर्थिक सहायता
अस्पताल या संस्थागत डिलीवरी के समय11,000 रुपए
घर में डिलीवरी के समय10,000 रुपए
प्रथम कक्षा में प्रवेश के समय5,000 रुपए
6वीं में प्रवेश के समय5,000 रुपए
10वीं में प्रवेश के समय5,000 रुपए
12वीं में प्रवेश के समय 5,000 रुपए

दिल्ली लाडली योजना का बजट

दिल्ली लाड़ली योजना का सार्वभौमिक उद्देश्य बच्चियों को समाज में सशक्त और समर्थ बनाना है। सरकार ने बेटी के जन्म के बाद से 12वीं तक की शिक्षा तक अलग अलग चरणों में आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया है। जो जन्म के समय से लेकर 12वीं तक 5,000/- से 11,000 तक दिया जाना है।

इस योजना का संचालन 1 जनवरी 2008 से ही चल रहा है। प्रतिवर्ष इस योजना के लिए अलग से बजट का आवंटन किया जाता है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए पिछले वर्ष मार्च 2021 में 100 करोड़ का बजट पास किया गया था। इस Delhi Govt ladli yojana का लाभ लेने के लिए आप इस योजना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आप इसका आवेदन ONLINE या OFFLINE कर सकते हैं।

लाडली योजना दिल्ली 2022 का उद्देश्य

Delhi Ladli Yojana In Hindi का मुख्य लक्ष्य समाज में फैले बच्चियों के प्रति उस अवधारणा को तोड़ना है जिसमें बेटियों को बेटों से कमतर देखा जाता है। इस योजनांतर्गत आर्थिक सहायता देकर समाज में बेटियों के प्रति सोच में सुधार लाना है। जिससे जन्मदर और लिंगानुपात संतुलित भी रहे।

वहीं बिटिया के जन्म से लेकर 12वीं की पढ़ाई तक 5000 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक का आर्थिक सहायता का प्रावधान उनकी पालन और शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना भी है। जिससे वो आगे चलकर उच्च शिक्षा भी प्राप्त करें। इस दिल्ली लाडली योजना 2022 के अन्य फायदे ड्रॉप आउट रेट में कमी और भ्रूण हत्या जैसे संगीन घटनाओं को रुकने से भी है।

Key Features of Delhi government ladli yojana in hindi

योजना दिल्ली लाडली योजना
राज्य/सरकारदिल्ली/दिल्ली सरकार
योजना का उद्देश्यबच्चियों समाज में सशक्त बनाना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
मान्य वर्ष2022
वित्तीय सहायता 5,000 रुपए से लेकर 11,000 रुपए तक
योजना का आरंभ01 जनवरी 2008
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो विकल्प मौजूद

दिल्ली लाड़ली योजना 2022 पात्रता

Delhi Ladli Yojana 2022 में आवेदन के लिए आवश्यक कागजात

दिल्ली लाड़ली योजना 2022 परिपक्कता राशि के लिए दावा

दिल्ली लाडली योजना BENEFITS IN HINDI

delhi Ladli Yojana online Apply कैसे करें।

आप भी अपनी बिटिया के लिए दिल्ली लाडली योजना में आवेदन करना चाहते है तो नीचे लिखे स्टेप का अनुसरण करें।

दिल्ली लाडली योजना का स्कूल द्वारा आवेदन करें।

दिल्ली लाडली योजना का विद्यालय द्वारा रिन्यूअल

Delhi Ladli Yojana status कैसे पता करें?

ALSO READ:

delhi Ladli Yojana helpline number

इस दिल्ली लाडली योजना 2022 में आवेदन करने से पहले या बाद में कोई भी समस्या आए तो आप विभाग के दिए गए Contact Number’s पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। Helpline Number निम्न प्रकार से हैं।

  1. Contact Number- 011-23381892
  2. SBIL Toll-Free Number- 1800229090

FAQ-

Q- दिल्ली लाडली योजना कब शुरू की गई थी?

Ans- इस योजना का प्रारंभ 1 जनवरी 2008 को किया गया था।

Q- Delhi Ladli Yojana में कितनी राशि प्रदान करने का प्रावधान है?

Ans- इस योजना के अंतर्गत 5000 रुपए से लेकर 11000 रुपए तक का प्रावधान है।

Q- क्या इस योजना का लाभ अन्य राज्य के लोग ले सकते हैं?

ANS- नहीं! इस योजना का लाभ लेने के लिए पिछले तीन वर्षों का निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

Q- दिल्ली लाडली योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans- दिल्ली लाडली योजना 2022 में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो में से किसी को चुन सकते हैं।

इस लेख में दिल्ली लाडली योजना 2022 की संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास हमारी तरफ से किया गया है। आप इसे अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों में शेयर कर सकते हैं जिससे इसका लाभ अनेक लोगों को मिल सकता है। आपको ये लेख कैसा लगा। कमेंट कर जरूर बताएं।

Exit mobile version