Delhi Police Constable Recruitment 2023 | 6433 पदों के लिए करे आवेदन @ SSC.GOV.IN पर

Join for Latest Jobs

Delhi police Constable Recruitment 2023 (दिल्ली पुलीस कांस्टेबल भर्ती 2023, Delhi Police Constable 2023, delhi Police Vacancy 2023, Delhi Police Vacancy 2023 Online Form Date, Delhi Police Vacancy 2023 In Hindi, Delhi state Police Constable Salary, Delhi Police Vacancy Notification @ ssc. nic.in)

Delhi Police Vacancy 2023 का इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है।  दिल्ली राज्य के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने महिला सुरक्षा पर बने टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह घोषणा की कि दिल्ली पुलिस में 6433 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी जिसमें 3000 महिलाओं के लिए और 3000 पद पुरुषों के लिए होंगे। दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

Delhi police constable vacancy 2023

DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY 2023

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन 2 मार्च 2023 से शुरू हो गए है इस आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 होगी।  इस पद के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगा। Delhi Police Constable Vacancy 2023 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे – अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रणाली, अंतिम तिथि, सिलेबस, एडमिट कार्ड, परीक्षा और अन्य संबंधित जानकारियां नीचे लिखित है-

SSC DELHI POLICE VACANCY 2023 RECRUITMENT DETAILS

OrganizationDELHI POLICE DEPT. 
RECRIUTMENT BOARDSTAFF SELECTION BOARD
categoryappication form
TOTAL VACANCY6433
POSTCONSTABLE (MALE $ FEMALE)
ONLINE RAGISTRATION START DATE2 MARCH 2023
ONLINE REGISTRATION LAST DATE31 MARCH 2023
OFFICIAL WEBSITEwww.ssc.gov.in

www.delhipolice.gov.in

SSC DELHI POLICE CONSTABLE NOTIFICATION 2023

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल  2023 नोटिफिकेशन को स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है जिसे आप एसएससी के साइट पर जाकर  वेरीफाई कर सकते हैं और चाहे तो दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इसकी पूरी जानकारी दी गई है .

DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 DETAILS

उत्तर प्रदेश पुलिस 35700 पदों के लिए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें 26382 कांस्टेबल, 8540 पीएसी जवान, 1582 जेल वार्डन और 172 फायरमैन के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।

POST NAMENO. OF POSTS
CONSTALBLE (MALE)4310 
CONSTALBLE (FEMALE)2123

DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY EDUCATION QUALIFICATION

  • दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए अनिवार्य न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं या 12वीं अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है

DELHI POLICE CONSTABLE AGE LIMIT

CATEGORYAGE LIMIT
GEN. Male18-22
GEN. Female18-25
OBC Male18-28
OBC Female18-31
SC/ST Male18-28
SC/ST Female18-31

IMP.- OBC, SC, ST, Sportesperson, Ex. Sercicemen (Category wise) और अन्य वर्गों के अनुसार अभ्यर्थियों को नियमानुसार 3और 5,6 और 10 वर्ष का आरक्षण भी मिलेगा।

DELHI POLICE CONSTABLE APPICATION FEES

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती में लगने वाली आवेदन शुल्क कैटेगरी के आधार पर होगी जिसमें एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, फीमेल अभ्यर्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इनके अलावा सबको आवेदन शुल्क रूप में ₹100 ऑनलाइन मोड से पेमेंट करनी होगी

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से ही करना होगा। जैसे – UPI, NET BANKING, CREDIT CARD या DEBIT CARD के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 APPLY ONLINE STEPS

  • सर्वप्रथम आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर Delhi Police Constable 2023 पर क्लिक करें।
  • New Registration पर क्लिक करें।
  • वहां अपना id और पासवर्ड बनाने के लिए बताये चरणों को पूरा करें।
  • लॉगिन करने के पश्चात आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 को ध्यानपूर्वक भरें।
  • जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
  • सबमिट का बटन दबाते ही फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जायेगा, इस ऑनलाइन फार्म का प्रिंट आउट जरूर लें जिससे भविष्य में आवेदन की स्थिति देखि जा सके।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • शारीरिक माप तौल परिक्षण
  • चिकित्सीय परिक्षण

HEALTH TIPS:- दही के फायदे, गुण और नुकसान | (CURD) DAHI BENIFITS | DAHI KHANE KE FAYDE AUR NUKSAN

DELHI POLICE CONSTABLE VACANCY 2023 PHYSICAL STD.

अभ्यर्थीमानक
पुरुष अभ्यर्थी168 सेमी लंबाई
पुरुष अभ्यर्थी79 सेमी (बिना सीना फुलाए)84 सेमी (सीना फुलाकर)
महिला अभ्यर्थी152 सेमी
महिला अभ्यर्थीवजन – न्यूनतम 49 KG.

ALSO READ :-

इस लेख “Delhi Police Constable Recruitment 2023 | दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के 35700 पदों की भर्ती” में सारी जानकारी देने की कोशिश की गई है, आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिससे कि वह भी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकें।

Leave a Comment