FACEBOOK: कोरोना काल के बाद से जहां Jobs में कमियां आई हैं जिससे एक मध्यम वर्गीय परिवार का मुखिया नौकरी या बिजनेस को लेकर बड़ी उलझन में रह रहा है। क्योंकि सबके पास पैसे की कमी है। ऐसे में online Money Making के बहुत से विकल्प हैं। जिनमें से Facebook भी एक अहम जरिया हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि Facebook se Paise kaise Kamayen?
आज के समय में युवा हो या घर की गृहिणी लगभग सभी लोग Facebook पर अपना समय व्यतीत करते हैं, जिसमे लोग अपने दोस्तों, परिवार वाले के फोटोज या अलग अलग तरह के विडियोज देख कर समय व्यतीत करते हैं। लेकिन क्या कभी कोई सोचता है कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए। आज आपको फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके बताएंगे।
Facebook क्या है (What is Facebook)
Facebook के बारे में सभी जानते हैं की ये एक Social Media Platform है l जहां हम सभी अपने Photos, Video’s और अपने विचारों को साझा करते हैं। Facebook की शुरुआत 4 फरवरी 2004 को अमेरिका के मार्क जुकरबर्ग ने की थी। Mark Zuckerberg दुनिया में लोगों को एक दूसरे से जोड़ना चाहते थे। इसके साथ ही फेसबुक को META के नाम से भी पहचाना जायेगा।
इसे भी पढ़ें- NEEM KAROLI BABA: जिनके दरबार में आने के बाद फेसबुक और मार्क ज़ुकरबर्ग की जिंदगी बदल गयी।
Facebook पर लोगों का आपस में जुड़ने से दुनिया भर में इस प्लेटफार्म को बहुत जल्दी लोकप्रियता मिली और अब ये एक बहुत बड़ा Brand बन गया है। लोकप्रियता में गूगल के साथ फेसबुक को भी साथ ही रखा जाता है। धीरे धीरे फेसबुक ने अपने Apps और Portal पर Advertising के साथ कई तरह के पैसे कमाने के भी तरीके इजाद किए हैं। आप इसके जरिए महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Facebook पर पैसे कमाने के लिए मुख्य बातें:
Facbook से जुड़ने के लिए और पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते है कि वो मुख्य बिंदु क्या है।
- सबसे पहले फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना होगा जहां पर सारी जानकारियां सही भरनी होती है।
- आप के पास कम से कम मोबाइल होना चाहिए, अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप है तो और अच्छा होगा।
- एक अच्छे स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।
- उसके बाद आपको फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप बनाने होंगे
- अपने फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर जोड़ने होते हैं जिसमे कुछ समय लग सकता है।
- इन्ही फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप के जरिए आप कमाई कर सकते है जहां आपको अपने कंटेंट शेयर करने होते है। आपका कंटेंट चाहे तो Photo’s, ब्लॉग पोस्ट हो या वीडियो हो सकता है।
Facebook से पैसे कैसे कमाएं ( How To Earn Money From Facebook)
वैसे तो फेसबुक का सामान्य उपयोग करके आप पैसे नही कमा सकते जब आप Photo’s, Video’s या कोई अपने विचार करते हैं। उसके लिए आपको कुछ हटकर कार्य करना होगा जिससे आप बहुत अच्छे पैसे बना सकेगें।
Facebook पेज से पैसे कमाएं ( How To Earn Money From Facebook Page)
Facebook पेज बनाने के बाद आपको अपने पेज पर बहुत अच्छे संख्या में फॉलोअर बनाने पड़ेंगे, जिसमे हो सकता है कि कुछ समय लगे। जहां पर आप आप Quotes, Videos, Photos या कोई ऐसा यूनिक Content Share करें जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखें। इसके साथ ही Like और Share करें, जिससे Facebook उनपर अपना Advertising लगाए, और उससे होने वाली कमाई में से आपको कुछ प्रतिशत दे।
दूसरी परिस्थिति में आपसे कई Brands आपके पेज पर अपने Product को Promote करना चाहेंगे, जिसके एवज में आप अच्छी खासी रकम डील के बदले में ले सकते हैं। आप अपने पेज को Sell करके भी पैसे कमा सकेंगे।
Facebook Market Place से पैसे कमाएं:
अगर आप Offline Product बेचते हैं और आप उसे Online भी बेचना चाहते हैं तो आप फेसबुक के मार्केट प्लेस पर लिस्ट कर अपने Product को दूर के लोगों को भी बेच सकते हैं। ऑर्डर आने के बाद उसे पैक कर ग्राहक के घर तक पहुंचाने के लिए कूरियर कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर सकते है, साथ ही अपने प्रोडक्ट पर facebook ads लगाकर ज्यादा sell कर मुनाफा बढ़ा सकते हैं।
Facebook Groups से भी पैसा कमाएं:
आप अपने फेसबुक ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा Member जोड़िए और वहां आप चाहें कोई प्रोडक्ट सेल कर सकते है, या कोई सर्विस भी दे सकते हैं, जिसके बदले में अच्छे पैसे कमा सकेंगे। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये कि आपके ग्रुप में 10 हजार से ज्यादा Member’s होने चाहिए।

Facebook पर Affiliate Marketing से कमाएं:
Affiliate Marketing का मतलब है कि किसी दूसरे का सामान तीसरे को बेचना या बिकवाने में मदद करना। उदाहरण के तौर पर हम एक डॉक्टर का तरीका बताते हैं,- जब आप डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर आपको ब्लड टेस्ट कराने के लिए अपने बताए पैथोलॉजी सेंटर भेजता है, और आप वहां जाकर टेस्ट कराकर रिपोर्ट डॉक्टर के पास जमा कर देते हैं। उस ब्लड टेस्ट के बदले आपसे पैथोलॉजी सेंटर वाला ज्यादा पैसे चार्ज करता है। फिर डॉक्टर का हिस्सा पैथोलॉजी वाला पहुंचा देता है। इसमें आपको पता भी नही चला और डॉक्टर की अलग से कमाई भी हो जाती है। बस यही है Affiliate Marketing जिसे सामान्य तरीके में कमिशन भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़े – Top 50 Business Ideas In Hindi | कम पैसे में ज्यादा मुनाफा देने वाले व्यापार: जो आपको कर देंगे मालामाल
इसके लिए आप Amazon, Flipkart, Paytm या Software Company, Hosting बेचने वाली कंपनियों के साथ काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप इनके Product को अपने जानने वालों के साथ फेसबुक के जरिए भी बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं।
Facebook पर Sponser Post करके पैसे बनाएं:
जब आपके फेसबुक पेज या ग्रुप में ज्यादा फॉलोअर होते हैं तब कोई भी कंपनी आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपसे संपर्क कर सकती है जिसके बदले में आप कम से कम 10000 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। तो ये एक Without Investment ideas है।
Facebook पर वीडियो से कमाएं:
आपके फेसबुक पेज पर 10000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आप वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं। जिस पर 60 दिन में 30000 से ज्यादा लोगों के द्वारा देखा गया तो आप उस वीडियो को फेसबुक के जरिए Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक पर वीडियो को Monetize करने का तरीका है – आपके Videos का View Time 3 मिनट से कम नहीं होना चाहिए और उससे कम होने पर Views नहीं माना जाता। उसके बाद आपका पेज Monetize हो जाता है और आप की कमाई शुरू हो जाती है।
Facebook पेज पर फ्रीलांसिंग करके:
आपको किसी भी काम में महारत हासिल है लेकिन आपके पास नौकरी नहीं है, आप Online पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Facebook पेज बनाकर और फॉलोअर बढ़ाने के साथ वहां पर अपनी सर्विस या डिजिटल प्रोडक्ट भी बेचकर पैसे कमा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – कपूर बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | How To Start Camphor Making Business In Hindi | Successful Business Ideas
URL SHORTNER से कमाएं:
ये भी बिना किसी investment के पैसे कमाने के तरीकों में से एक है। इसके लिए आपको किसी भी Url Shortner Programme से जुड़ना होगा। उसके बाद आपको Join किये हुए URL Shortner की वेबसाइट पर जाकर वहां मौजूद किसी भी लिंक को शार्ट करने के बाद उसे कॉपी करें और अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में पोस्ट करें। उस शार्ट URL पर किसी के भी क्लिक करने पर आपको उस प्रोग्राम से कमिशन मिलना शुरू हो जायेगा। और इससे एक इनकम करने का जरिया शुरू हो जायेगा।
PAY PER DOWNLOAD (PPD) से कमाएं:
PAY PER DOWNLOAD प्रोग्राम से आप कोई फाइल अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में शेयर करते है और आपके फॉलोवर्स उस फाइल को डाउनलोड कर लेते है, जिससे आपको उस कंपनी के द्वारा कमिशन प्राप्त होता है जिसका प्रोग्राम आपने ज्वाइन किया है। इस तरीके से भी आप एक बढ़िया और REGULAR INCOME प्राप्त करते रहेंगे।
PAY PER CLICK (PPC) से पैसे बनायें :
ये भी एक बेहतर विकल्प है पैसा कमाने का जिसमें आप अपने पेज पर कोई पोस्ट शेयर करते है जिसे पढ़ने के लिए लोग आते हैं और उसपर चल रहे ADS पर अनजाने ही सही क्लिक होने पर पैसे बन जाते है। उस पर चल रहे ADS से जितने क्लिक आयेंगे। जितने ज्यादा क्लिक होंगे उतने ज्यादा पैसे बनते हैं। इस प्रकार आप भी फेसबुक के जरिये कमाना शुरू कर सकते हैं।
FAQ –
Q – FACEBOOK से पैसे कितने कमाए जा सकते हैं?
ANS – फेसबुक से पैसे कमाने के अनेकों तरीके है जहाँ से आप असीमित धन कमा सकेंगे।
Q – फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या पैसे लगाने पड़ते है ?
ANS – वैसे तो फेसबुक पर अलग अलग तरह के प्रोग्राम चलते हैं लेकिन आप उपरोक्त लिखे गए तरीकों में बिना किसी निवेश के पैसे कमा सकेंगे।
Q – फेसबुक से कमाए पैसों पर टैक्स भी देना पड़ता है ?
ANS – अभी तक ऐसा नहीं है लेकिन आने वाले दिनों में भारत सरकार DIGITAL PLATFORM से होने वाली कमाई पर टैक्स लगा सकती है।
तो इस प्रकार आपके पास फेसबुक के जरिये अनेक तरीके से पैसे कमाने का विकल्प है जिसे आप अपनी iNTREST और ABILITY के हिसाब से शुरू कर सकते हैं। तो लगा आपको ये आर्टिकल FACEBOOK से पैसे कैसे कमाएं?, आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ करें जिससे अन्य भी इसका लाभ उठाकर पैसे कमा सकें।