MP STAFF NURSE VACANCY | मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती 2023

Join for Latest Jobs

MP STAFF NURSE VACANCY 2023 (MP STAFF NURSE BHARTI 2023, MP STAFF NURSE VACANCY 2023, एमपी स्टाफ नर्स सैलेरी, MP STAFF NURSE SYLLABUS 2023 PDF, MP STAFF NURSE ADMIT CARD)

MP STAFF NURSE VACANCY 2023 के लिए मध्य प्रदेश व्यापम के माध्यम से मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग विभाग ने एमपी व्यापम ग्रुप 5 भर्ती के अंतर्गत 131 एमपी स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए MP EMPLOYMENT NEWS जारी किया है। एमपी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा Mp Staff Nurse Online Form भर सकते हैं।

MP STAFF NURSE VACANCy

Mp staff nurse RECRUITMENT 2023

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेशभर के लिए 131 पदों staff nurse Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन और आवेदन आमंत्रित करता है. इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिसके लिए पंजीकरण तिथि 15 मार्च 2023 से शुरू होगी जिसकी अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 होगी। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार MP staff nurse recruitment के लिए विभाग की वेबसाइट Esb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें- DELHI POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2023 | 6433 पदों के लिए करे आवेदन @ SSC.GOV.IN पर

Mp STAFF NURSE VACANCY 2023 DETAILS

संगठनमध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग
भर्ती बोर्डमध्य पदेश कर्मचारी चयन बोर्ड
पद का नामस्टाफ नर्स
कुल पद131
कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन प्रारूपऑनलाइन
राज्यमध्य प्रदेश
पंजीकरण प्रारंभ15 मार्च 2023
पंजीकरण अंतिम तिथि29 मार्च 2023
उम्मीदवार की राष्ट्रीयताभारतीय
भाषाहिंदी
OFFICIAL WEBSITEesb.mp.gov.in

MP staff nurse RECRUITMENT notification

मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स की वैकेंसी के लिए मध्य प्रदेश के वह नागरिक जो राज्य के मूल निवासी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले महिला या पुरुष उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर एमपी स्टाफ नर्स नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ने के पश्चात आवेदन कर सकते हैं।

MP STAFF NURSE VACANCY 2023

पदपदों की संख्या
स्टाफ नर्स131
पदों की कुल संख्या131 पद

MP STAFF NURSE EDUCATIONAL QUALIFICATION

MP STAFF NURSE BHARTI AGE LIMIT

  • अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी की उम्र में वर्ग के आधार पर सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जा सकती है।

इसे पढ़ें- MES RECRUITMENT 2023 | 6670 पद, 10वीं पास करें आवेदन

MP STAFF NURSE APPLICATION FEE

एमपी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 में योग्य उम्मीदवार जो एमपी स्टाफ नर्स ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं वह विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम के तहत अपने आवेदन शुल्क को जमा कर सकते हैं, जैसे – UPI, NET BANKING, DEBIT CARD और CREDIT CARD से।

CATEGORY APPLICATION FEE
GENERAL₹ 500/-
OBC₹ 500/-
SC/ST250/-

MP STAFF NURSE SALARY

मध्य पदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित एमपी स्टाफ नर्स को मासिक ₹ 5200 – 20,200/- रुपए प्रतिमाह वेतन मान मिल सकता है।

MP STAFF NURSE VACANCY IMP. DATES

MP STAFF NURSE rECRUITMENT 2023 NOTIFICATION20 Feb 2023
APPLICATION START DATE15 march 2023
LAST DATE OF APPLICATION29 march 2023
EXAM DATE17 June 2023

MP STAFF NURSE ONLINE FORM

मध्य प्रदेश व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर 29 मार्च 2023 से पहले प्रदेश के सर्वेक्षण उम्मीदवार अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं जिसकी चरणबद्ध प्रक्रिया नीचे निम्नलिखित है।

  • आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को विभाग की अधिसूचना को जरूर देखना चाहिए।
  • एमपी व्यापम की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • यह अपनी संपूर्ण जानकारी जैसे नाम आयु शैक्षणिक योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को सही-सही भरे।
  • जिसके बाद आवेदन शुल्क को भारत माध्यम के द्वारा ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सबमिट का बटन दबाएं जिसके बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
  • भविष्य में आवेदन की स्थिति जांचने के लिए ऑनलाइन फॉर्म का 1 प्रिंट आउट अवश्य रखें।

ALSO READ:- UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT 2023 | यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 35700 पदों की भर्ती

MP STAFF NURSE SELECTION PROCCES

एमपी स्टाफ नर्स के लिए नियुक्ति प्रक्रिया मध्य प्रदेश व्यापम के नियमों के अनुसार ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इससे संबंधित चरणों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • लिखित परीक्षा
  • मेरिट सूची
  • दस्तावेजों का सत्यापन
  • साक्षात्कार

इस लेख के माध्यम से इच्छुक व्यक्तियों के लिए ( MP STAFF NURSE VACANCY | मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती 2023) लिखा गया लेख आपके काम अवश्य आएगा। अपने जानने वालों और जरूरतमंदों को इस जानकारी को साझा जरूर करें। धन्यवाद।

Leave a Comment