पीएफ कैसे निकाले, उमंग एप से पीएफ कैसे निकाले, (EPFO, member e sewa, online pf check, पीएफ प्रपत्र 19 और 10c, pf balance check,ऑनलाइन पीएफ कैसे निकाले)
Online Pf kaise nikale: पीएफ वह हिस्सा है जो आपके तनख्वाह से एक छोटा सा हिस्सा निकाल कर पीएफ खाते में जमा कर दिया जाता है, जो आपकी रिटायर होने या जरूरी पड़ने पर काम आ सके, एक औसत नौकरी करने वाले के लिए पीएफ का योगदान बहुत बड़ा होता है। पहले पीएफ निकालने के लिए लोगों को पीएफ फार्म को कंपनी से लेकर पीएफ ऑफिस भेजने तक संघर्ष करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ने ऑनलाइन करके सुलभ बना दिया है।

पीएफ कैसे निकाले : PF KAISE NIKALE
पीएफ निकालने के लिए कई विकल्प है। आप चाहे यूएएन पोर्टल से, उमंग एप् से, और ईपीएफओ पोर्टल से भी पैसे निकाल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं की उमंग एप से पीएफ कैसे निकाले।
ऑनलाइन पीएफ निकालने की प्रक्रिया (Mobile par online pf kaise nikale)
- आपके पास UAN नंबर होना अनिवार्य है.
- UAN यूएन नंबर और पासवर्ड के साथ आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड पैन कार्ड उस UAN खाते से लिंक होना भी अनिवार्य है।
- आपका बैंक खाता आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक नहीं है तो आप अपने कंपनी एचआर से यह काम करा सकते हैं।
- आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ UAN नंबर में भी एक होना चाहिए।
उमंग एप से पीएफ कैसे निकाले (How to withdraw pf online)
उमंग एप से पीएफ निकालने के लिए अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर उमंग एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा। आपका फोन अगर एंड्रॉयड है तो गूगल के प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आईफोन है तो आईओएस के प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
उमंग ऐप के डाउनलोड होने के बाद उसे अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना होता है, उसके बाद आपको सोशल सिक्योरिटी एंड पेंशनर्स में ईपीएफओ आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आप आगे बढ़ सकते हैं। जिसमें आप निम्न काम कर सकते हैं।
- request for advance (covid-19)
- Form 10 (scheme certificate)
- View passbook
- Raise Claim
- Truck Claim
- UAN activation
- UAN allotment
सरकार ने कोरोना काल के दौरान पीएफ से एडवांस लेने की सुविधा प्रदान की है जो request for advance (Covid 19) से अप्लाई कर सकते हैं। आपके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हो चुके हैं यह जानने के लिए व्यू पासबुक पर अपना यू नंबर और पासवर्ड डाल कर दिखा जा सकता है।
Steps of online pf withdraw process
Raise Claim क्लिक करें उसके बाद UAN नंबर दर्ज करें ओटीपी प्राप्त कर पुनः ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद पोर्टल ओपन हो जाएगा जिसमें आधार और पैन कार्ड लिंक दिखाई देगा। उसके नीचे लिंक किए हुए बैंक अकाउंट को दोबारा डालकर वेरीफाई करते हुए आगे बढ़े। आपका एड्रेस दोबारा सबमिट करना होगा, उसके बाद आधार पर ओटीपी क्लिक करें। ओटीपी दर्ज कर सबमिट करें। इस प्रकार पीएफ से पैसे निकालने के लिए के लिए आवेदन किया जाता है।
Mobile se online pf kaise nikale
अगर आप अपने मोबाइल से पीएफ निकालना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ सिंपल स्टेप बताऊंगा जिस को फॉलो करते हुए आप इस प्रोसेस को पूरा कर पाएंगे।
- गूगल पर सर्च करें UAN EPFO उसके बाद https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करें
- इसमें आपको यUAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- कैप्चा दर्ज कर साइन इन करें।
- आपके UAN नंबर के साथ आपका आधार कार्ड पैन कार्ड आदि का विवरण दिखाई देगा।
- पीएफ आवेदन के लिए ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें।
- Claim (Form 31,19,10C & 10D) पर क्लिक कर जानकारी दर्ज करें
- आपको अपना अकाउंट नंबर दोबारा डालकर वेरीफाई पर क्लिक करना है।
- फॉर्म 15G को भरकर उसका फोटो अपलोड करके आधार ओटीपी के बटन पर क्लिक करें
- प्राप्त ओटीपी कोड दर्ज करें उसके बाद सबमिट का बटन दबा दें।
- इसके पश्चात आपको पीडीएफ फाइल जो एक रिसिप्ट होगी डाउनलोड कर ले। आपका पीएफ क्लेम सबमिट हो जाएगा।
- इस पूरी प्रक्रिया करने के लिए आपका मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट और आधार नंबर में एक समान होना चाहिए।
UAN को कैसे एक्टिवेट करें ?
- जब आप कोई नौकरी ज्वाइन करते हैं तो कंपनी की तरफ से एक UAN नंबर दिया जाता है।
- कंपनी से प्राप्त UAN नंबर को UAN MEMBER SERVICE website में संबंधित करना होगा।
- UAN नंबर दर्ज करने के बाद OTP और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसको SUBMIT करने के पश्चात आपका UAN नंबर एक्टिवेट हो जायेगा।
ALSO READ:
- Meesho App se paise kamaye
- Unique Business Ideas: SBI Kiosk se paise kamaye
- TOP 50 Business Ideas in Hindi
- Pickles Business Ideas in Hindi
FAQ
Q – Advance pf kaise nikale
Ans.- इसके लिए आप उमंग एप या UAN MEMBER SERVICE की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
Q – पीएफ प्रपत्र 19 और 10C क्या है ?
Ans.- पीएफ आवेदन के लिए फॉर्म 19 को और पेंशन निकासी के लिए 10C सबमिट कराना होगा
Q – mobile se pf kaise check kare?
Ans.- UAN member Portal या उमंग एप में View Passbook पर क्लिक कर जमा राशि चेक कर सकते हैं।
Q – पीएफ निकालने के लिए क्या करना होगा ?
Ans.- सबसे पहले UAN MEMBER को एक्टिवेट कर लें, तत्पश्चात UAN नंबर से उमंग एप या UAN MEMBER SERVICE पोर्टल से online pf apply करें।
Q – Online Pf claim status kaise pata kare?
ANS – UMANG APP से या UAN MEMBER SERVICE की वेबसाइट से भी ऑनलाइन पता कर सकते हैं।
अन्य पढ़े