SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2023 | 50187 पदों के लिए सीधी भर्ती

Join for Latest Jobs

SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2023 (एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023, SSC CONSTABLE RECRUITMENT, SSC GD CONSTABLE BHARTI 2023, SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT NOTIFICATION, SSC CONSTABLE ONLINE FORM, )

SSC CONSTABLE RECRUITMENT 2023: सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में अर्धसैनिक बल के तौर पर कांस्टेबल बनने के इच्छुक उम्मीदवारों से SSC द्वारा बीएसएफ बीएसएफ सीआरपीएफ आईटीबीपी एसएसबी असम राइफल और स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में कुल 50187 पदों की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी जो एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 में आवेदन करना चाहते हैं वह एसएससी की वेबसाइट पर जाकर अपना SSC CONSTABLE ONLINE FORM भर सकते हैं।

SSC GD CONSTABLE vACANCY से संबंधित पूरी जानकारी जैसे अधिसूचना, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता एवं अंतिम तिथि की विस्तृत जानकारी को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है।

SSC CONSTABLE GD RECRUITMENT 2023

भर्ती बोर्डकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नामकांस्टेबल (GD)
श्रेणीSSC EXAM
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानसंपूर्ण भारत के उम्मीदवार
पंजीकरण तिथिशीघ्र उपलब्ध
अंतिम तिथिशीघ्र उपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइटSSC.NIC.IN

SSC GD CONSTABLE NOTIFICATION

SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2023 के जरिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को संबंधित नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक अवलोकन करने के पश्चात ऑनलाइन फॉर्म को भरना चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कराई जा रही SSC GD CONSTABLE EXAM के द्वारा उत्तीर्ण अभ्यर्थी CRPF, CISF, SSB, ITBP, ASSAM RIFLES और स्पेशल सिक्योरिटी फोर्सेज में सम्मिलित हो सकते हैं।

SSC CONSTABLE पदों की संख्या

सुरक्षा बलरिक्तियों की संख्या
CRPF11169
BSF21052
CISF6060
SSB2274
ITBP5642
ASSAM RIFLES3601
SSF214
NCB175

SSC GD CONSTABLE JOB QUALIFICATION

  • अभ्यर्थी को मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक ।
  • वो भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उसपर किसी प्रकार का अवांछनीय केस या मुकदमे दर्ज नहीं होने चाहिए।

Ssc GD CONSTABLE AGE LIMIT

  • आयु सीमा – न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आयु में छूट – OBC/SC/ST वर्ग को नियमों के अनुसार छूट।

ALSO READ:- CRPF CONSTABLE TRADESMAN RECRUITMENT 2023 | ONLINE APPLY

Ssc GD CONSTABLE APPLICATION FEES

SSC के अंतर्गत होने वाली इस भर्ती में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी ssc Gd constable online form भर सकते है जिसकी Fee ऑनलाइन मोड जैसे UPI, DEBIT, CREDIT CARD या NET BANKING के जरिए की जा सकती है।

  • GEN – ₹ 100/-
  • OBC – Nill
  • SC/ST – Nill

Ssc GD CONSTABLE SALARY

मासिक वेतन21700
परिवहन भत्ता1225
मकान भत्ता2538
महंगाई भत्ता434
कुल23527/-

SSC GD CONSTABLE EXTRA BENEFITS

  • मेडिकल भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • पेंशन भत्ता
  • सुरक्षा भत्ता

SSC GD CONSTABLE PHYSICAL STANDARD

  • लंबाई (पुरुष) – 170 सेमी.
  • सीने की चौड़ाई (पुरुष) – 80-85 सेमी.
  • लंबाई (महिला) – 157

SSC GD CONSTABLE PHYSICAL EFFICIANCY TEST

  • पुरुष – 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में ।
  • महिला – 1.6 किमी की दौड़ 8 मिनट में ।

आवेदन प्रक्रिया (How to apply ssc CONSTABLE gd online form)

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को SSC के आधिकारिक वेबसाइट SSS.NIC.IN पर विजिट करें।
  • होमपेज पर ऑनलाइन फॉर्म के बटन पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात अपना सम्पूर्ण विवरण भरें जैसे -नाम, जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता और अन्य जरूरी दस्तावेज
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन मोड से आवेदन शुल्क को जमा करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
  • अब आवेदन पत्र की एक कॉपी जरूर अपने पास रख लें।

SSC GD CONSTABLE SELECTION PROCESS

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित SSC gD CONSTABLE RECRUITMENT 2023 के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से बताया गया है।

  • शारीरिक मापदंड
  • शारीरिक दक्षता
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज परीक्षण और सत्यापन
  • मेरिट सूची

ALSO READ:-

Disclaimer- इस आर्टिकल “SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT 2023 | 50187 पदों के लिए सीधी भर्ती” में अप्लाई करने से पहले SSC GD CONSTABLE RECRUITMENT NOTIFICATION जरूर देखें।

Leave a Comment