TAFCOP Portal | अपने आधार पर चल रही सिम का पता कैसे लगाएं ?

Tafcop portal

tafcop portal

ORGANIZATIONTHE TELECOM ANALYTICS FOR FRAUD MANAGEMENT AND CONSUMER PROTECTION (TAF COP PORTAL)
APLICABLEONLY INDIAN MOBILE SUBSCRIBERS
AREAPAN INDIA
SERVICECHECK NUMBER OF SIM CONNECTIONS ON YOUR NAME ONLINE,
PORTAL/WEBSITEhttp://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php

Tafcop Consumer portal (Tafcop website)

Tafcop Portal पर पता करें कोई अंजान व्यक्ति आपके नाम पर सिम तो नहीं चला रहा (tafcop portal aadhar card, tafcop app, tafcop helpline number, tafcop in hindi, tafcop bihar, तफ कॉप पोर्टल, tafcop maharashtra, tafcop portal gov in,
taf cop portal login
, tafcop dg telecom gov in tracking)

( Tafcop.dgtelecome.gov in hindi) Department of Telecommunication (DOT) दूर संचार विभाग के द्वारा ग्राहकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों से बचाने के लिए Tafcop Consumer portal को लॉन्च किया गया है। क्या आपको मालूम है की आपके नाम पर कितनी सिम चल रही हैं? या कौन उसे कर रहा है? 

ये आपको भी पता नहीं होगा, लेकिन हम इसे कैसे पता करें? तो मैं आपको बता दूं कि ये जो tafcop portal है, यहां से हम अपने नाम पर चल रहे Active Sim की संख्या और स्थिति का पता लगा सकते हैं। तो आइए समझते है कि Tafcop kya hai.

ALSO READ: अगरबत्ती बनाने के बिजनेस से पैसे कमाए

About tafcOp Portal (Tafcop portal kya hai )

Tafcop.dgtelecom gov in को ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर विकसित किया गया है, जिससे ये पता चल सके की उक्त व्यक्ति के नाम पर कितने मोबाइल नंबर चालू हैं। जैसे अक्सर लोग लापरवाही में या भूलकर सिम या मोबाइल के खो जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं कराते, और न ही जिस भी कंपनी की सेवा ले रहे है वहां भी शिकायत दर्ज कराते है, ऐसे में आजकल आपके न चाहते हुए भी अन्य साइबर क्रिमिनल के द्वारा आपका नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

Taf Cop Portal आपको Cyber crime के शिकार होने से बचाता है साथ ही अनावश्यक सिम जो आपके नाम पर चल रहे हैं जिन्हे कोई दूसरा इस्तेमाल कर रहा है और आप ये नही चाहते कि आपके नाम पर अवांछित व्यक्ति सिम इस्तेमाल करे तो आप (Consumer Protection Portal) https //www.tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट पर नीचे बताए गए तरीकों से Sim को बंद करें या रिपोर्ट कर सकते हैं।

tafcop portal
Tafcop Portal

Tafcop पोर्टल पर पूर्ण सेवा अभी केरला, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और तमिलनाडु में ही मिल रही है। अन्य राज्यों के उपभोक्ता अपने नाम पर चल रहे सिम की संख्या और स्थिति देख सकते हैं।

इस पोर्टल पर आपके नाम से पंजीकृत सारे नंबर दिख जाते हैं, जहां से जिस नंबर को रिपोर्ट करना है आप चाहें तो बेहद आसानी से अपने मोबाइल न. से tafcop dg telecom gov in login कर देख सकेंगे।

और वैसे भी आजकल साइबर सुरक्षा पहली जरूरत बन चुकी है, और उनमें से मुख्य मोबाइल no. भी है। क्योंकि हो सकता है पहले से किसी ने आपके आधार से सिम लिया हो जिसे tafcop aadhar link हुआ हो, और आपको पता ही न हो, ऐसे में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आप इस मोबाइल no. को जिसे आप या आपके जानने वाले इस्तेमाल नहीं करते। उसे tafcop consumer portal पर रिपोर्ट कर सकते है और उसकी स्थिति भी tafcop report status के द्वारा मालूम कर सकते हैं।

ALSO READ: ड्राई फ्रूट्स बिजनेस से पैसे कमाए, लखपति बने

Consumer Protection Portal

tafcop portal login करके आप ये पता कर सकते है कि आपकी आई डी या आधार न. पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इस (Consumer protection portal) https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से लोगिन करना होगा, SMS से प्राप्त OTP दर्ज करने के बाद आपके नाम पर चल रहे सारे नंबरों का विवरण आ जायेगा।

tafcop portal
tafcop portal
tafcop portal
Tafcop Portal

Tafcop Portal Status Check करें,

  • OTP दर्ज करते ही आपके नाम से चल रहे सारे नंबर प्रदर्शित हो जायेंगे।
  • जिसके बाद जो नंबर आपका हो तो अच्छी बात अन्यथा जो न हो उसे रिपोर्ट करें।
  • जिसे बंद करना हो उसे बंद करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।
  • जिसके बाद आपके पास एक यूनिक रेफरेंस न. आपके मोबाइल न. पर एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा।
  • फिर Tafcop status check करने के लिए उसी मोबाइल न. से login करें जिसके बाद ट्रैक करने के लिए प्राप्त रेफरेंस न. का इस्तेमाल करना होगा।
  • फिर यहां से आपको सिम पर रिपोर्ट करने का स्टेटस का पता चल सकेगा।
  • अब जबकि ज्यादातर मोबाइल न. टैफकॉप aadhaar link से जुड़े हुए हैं।

TAFCOP gov in के जरिए Dot का निर्देश

Tafcop.dgtelecom.gov in hindi (
तफ कॉप पोर्टल) ने सारी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों (JIO, AIRTEL, BSNL और VI) को निर्देश दिया है कि CONSUMER ACQUISITION FORM (CAF) को संभालने की प्राथमिक जिम्मेदारी भी इनकी ही होगी। 

ALSO READ: YouTube से वीडियो डायरेक्ट डाउनलोड कैसे करें

Benefits of Tafcop Portal

  • जिस व्यक्ति के नाम पर नौ से ज्यादा sim होंगे, उन्हें SMS के जरिए बताया जाएगा।
  • आप अपने नाम से एक्टिव किसी भी मोबाइल नंबर से लोगिन करने के बाद सारे नंबर दिखाई देने लगेंगे।
  • जिस नंबर को आपने बंद करना है या जो नंबर आपका नही उसे बंद करने के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको एक Ticket Id या Ref. No. मिलेगा, जिससे आप
  • tap cop portal पर रिपोर्ट किए गए नंबर की स्थिति जांच सकेंगे।


tafcop.dgtelecom.gov in up पर महत्वपूर्ण जानकारी कैसी लगी, इस पोर्टल के बारे में और जिस जिस राज्य के बारे में जानकारी DOT या इसी पोर्टल द्वारा मिलेगी, हमारी टीम उसे अपडेट करती रहेगी। आप चाहें तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते है।

इसे भी पढ़े

FAQ-

Q.- Check how many mobile numbers are issued to you?

Ans.- Up to Nine sim for One I’d or Citizen of India.

Q.- Is Tafcop dgtelecom gov in Safe ?

Ans.- Yes It’s Safe.

Q.- taf cop portal क्या trai portal है?

Ans.- No.

q.- Tafcop is real or fake ?

Ans.- Real

4 thoughts on “TAFCOP Portal | अपने आधार पर चल रही सिम का पता कैसे लगाएं ?”

Leave a Comment